Multibagger Stocks: बाजार में कई शेयर ऐसे भी हैं, जो जब चलने लग जाते हैं तो किसी के भी हाथ में नहीं आते हैं. आज हम यहां एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने कम वक्त में ही निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
Stock Market Update: शेयर मार्केट में हर कोई पैसा कमाने के इरादे से आता है. बाजार में इंवेस्टमेंट करते वक्त जिन लोगों की किस्मत अच्छी होती है वो लोग काफी जल्दी पैसा बना लेते हैं, तो कुछ लोगों को काफी वक्त इंतजार भी करना होता है. वहीं बाजार में कई शेयर ऐसे भी हैं, जो जब चलने लग जाते हैं तो किसी के भी हाथ में नहीं आते हैं. आज हम यहां एक ऐसी ही कंपनी के शेयर के बारे में बात करने वाले हैं, जिसने कम वक्त में ही निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है.
आज हम 'शेयर की कहानी' सीरीज में जिस कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, उसका नाम Aurionpro Solutions है. इस कंपनी के शेयर ने कोविड के बाद से बंपर रिटर्न दिया है और अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. कोविड के दौरान जहां शेयर 35 रुपये से भी कम का था, वहीं आज शेयर 1000 रुपये से ज्यादा की प्राइज पर 52वीक हाई बना चुका है.
13 मार्च 2020 को Aurionpro Solutions Ltd कंपनी के शेयर का क्लोजिंग भाव एनएसई पर 32.70 रुपये पर था. इसके बाद शेयर के दाम ने धीरे-धीरे तेजी दिखाई. वहीं सितंबर 2022 में शेयर 400 रुपये के भी पार चला गया. दो साल में ही शेयर का भाव पहले ही कई गुना रिटर्न दे चुका था. इसके बाद शेयर में थोड़ी गिरावट जरूर देखी गई लेकिन अप्रैल 2023 आते-आते शेयर एक बार फिर तेज हुआ.
अब शेयर में इतनी तेजी आ चुकी है कि शेयर के दाम 1000 रुपये के भी पार निकल चुके हैं. तीन साल में शेयर के दाम ने 33 रुपये से 1000 रुपये तक का सफर तय किया है. 21 जुलाई को एनएसई पर Aurionpro Solutions शेयर के दाम 982 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं. वहीं इस कंपनी के शेयर का 52वीक हाई प्राइज 1034 रुपये है और यही इसका ऑल टाइम हाई प्राइज भी है.
ऐसे में अगर किसी निवेशक ने इस कंपनी के 10 हजार शेयर 33 रुपये में खरीदे होते तो उस शख्स को 3,30,000 रुपये का इंवेस्टमेंट करना पड़ता. वहीं तीन साल बाद अगर 1000 रुपये के हिसाब से देखा जाए तो इन 10 हजार शेयर की कीमत 1 करोड़ रुपये हो चुकी होती.
ट्रेन्डिंग फोटोज़