Advertisement
trendingPhotos2512791
photoDetails1hindi

मेहंदी सेरेमनी के लुक को बनाए बेहतरीन और यादगार, इन 5 ज्वेलरी को ट्राई करना न भूलें

दुल्हन का लुक उनकी खूबसूरती और गहनों से आता है. क्योंकि कीमती मेटल और रत्नो से बने आभूषण दुल्हन के अट्रैक्टिव लुक में एक खास चमक जोड़ देते हैं. दुल्हन का श्रृंगार उसके शादी के लुक को पूरा करता है. पहले, दुल्हनें सभी शादी के समारोहों में सोने के आभूषण पहनती थीं. लेकिन बदलते समय के साथ, दुल्हनें भारतीय आभूषणों में नए ऑप्शन आ गए हैं. यही कारण है कि भारतीय डिजाइनरों ने ग्लैमरस दुल्हनों के लिए नए डिजाइन के गहने तैयार करना शुरू कर दिया है.

 

सी-शैल ज्वेलरी

1/5
सी-शैल ज्वेलरी

सी शेल ज्वेलरी सबसे ज़्यादा आकर्षक ज्वेलरी है. ये लेटेस्ट ज्वेलरी डिजाइन आपको भीड़ से अलग दिखा सकता है और सबका ध्यान अपनी और खींचेगा.  इस ज्वेलरी को एथनिक और इंडो-वेस्टर्न दोनों तरह के ऑउटफिट के साथ खूबसूरती से पहन सकती हैं. इसमें बहुत बारीकी से मोतियों का काम किया जाता है जो दुल्हन के लुक को शानदार बनाने में मदद करता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

 

मिरर ज्वेलरी

2/5
मिरर ज्वेलरी

मिरर ज्वेलरी आपके हल्दी और मेहंदी फंक्शन में खास अट्रैक्शन बन सकती है. मिरर वर्क कपड़ो पर हो या ज्वेलरी में ये महिलाओं को बेहद पसंद आता  हैं और अपनी तरफ अट्रैक्ट करता है. इस सेट की चमक आपको एक बेहतरीन ब्राइडल लुक देती है. ये कई तरह के डिजाइन और कलर में बाजार में बहुत आसानी से मिल जाता है और ये आपके ड्रेस के साथ परफेक्ट मैच बैठता है.

गोटा पट्टी ज्वेलरी

3/5
गोटा पट्टी ज्वेलरी

गोटा पट्टी ब्राइडल ज्वेलरी सेट आपके मेहंदी सेरेमनी लुक में एक गेम चेंजर हो सकता है. इस ज्वेलरी का बेहतरीन लुक दुल्हन में चार चांद लगा देगा. इस गहने को सुनहरे और चांदी के धागों से तैयार किया जाता है. आप इसे ऑफ-शोल्डर ब्लाउज हुए लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं.

 

फ्लावर ज्वेलरी

4/5
फ्लावर ज्वेलरी

मेहंदी और हल्दी ऑकेजन  के लिए फ्लावर ज्वेलरी सभी ब्राइड्स की पहली पसंद होती है.  फ्रेश फूल सुंदर लगने के साथ-साथ आकर्षण और मन को मोहने वाली खुशबू बिखेरते हैं. इस ज्वेलरी को पहनते ही ब्राइड्स को बेहद खुशी होती हैं और इसे किसी भी ऑउटफिट के साथ वियर कर सकती हैं.

 

बीडेड नेकलेस

5/5
बीडेड नेकलेस

छोटे मोतियों से बना चोकर नेकलेस क्रॉप टॉप और लॉन्ग स्कर्ट के साथ बेहद खूबसूरत लगता है. ये ज्वेलरी अपनी स्टाइल और शान के कारण हाल ही में भारतीय शादियों में पॉपुलैरिटी हासिल की है.  क्राफ्टेड ज्वेलरी किसी भी ब्राइडल ज्वेलरी स्टोर पर आसानी से मिल जाएगी.  दुल्हन इस खूबसूरत बीडेड नेकलेस में बेहद आकर्षक लगेगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़