Advertisement
trendingPhotos2522962
photoDetails1hindi

PHOTOS:पोलिंग बूथ पर ग्रीन पोल्का सलवार सूट पहने पहुंचीं सुहाना, लाडली बेटी का हर पल ख्याल रखते दिखे शाहरुख, लुक से मिनटों में कर डाला सबको फेल

Shah Rukh Gauri Suhana Cast Vote: 'महाराष्ट्र विधासनभा चुनाव 2024' में वोट डालने के लिए बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगा. अक्षय कुमार से लेकर सलमान खान पोलिंग बूथ पर वोट डाला. इस दौरान सलमान खान पूरी टाइट सिक्योरिटी में काफिले के साथ पहुंचे. वहीं अब किंग खान अपने पूरे परिवार के साथ वोट डालने पोलिंग बूथ पर नजर आए. फोटोज में शाहरुख खान के साथ गौरी खान, सुहाना खान और आर्यन पूरे स्वैग में दिखे. देखिए पोलिंग बूथ की ये तस्वीरें.

बेटी सुहाना को संभालते दिखे शाहरुख

1/6
बेटी सुहाना को संभालते दिखे शाहरुख

इस मौके पर शाहरुख खान व्हाइट शर्ट के साथ कार्गो पैंट और सिर पर व्हाइट कलर की स्कार्फ बांधे दिखें. एक्टर जैसे ही कार से नीचे उतरे तो लाडली बेटी सुहाना को भीड़ से कवर करते और उनका हाथ थामे लगातार नजर आए.

 

ग्रीन सूट में कयामत लगीं सुहाना

2/6
ग्रीन सूट में कयामत लगीं सुहाना

सुहाना इस मौके पर बेहद सिंपल और सोवर लुक में दिखीं जो लोगों को उनका दीवाना बना रहा है. किंग खान की लाडली ग्रीन कलर का पोल्का डॉट सलवार सूट पहनकर पोलिंग बूथ पहुंचीं. जिसमें वो काफी खूबसूरत लगीं

सिंपल लुक से किया इंप्रेस

3/6
सिंपल लुक से किया इंप्रेस

सुहाना ने अपने बालों को ओपन किया हुआ है और सटल मेकअप के साथ अपने डैड शाहरुख का हाथ थामे दिखीं.

 

ब्लैक लुक में आर्यन

4/6
ब्लैक लुक में आर्यन

वहीं आर्यन खान ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउजर में काफी सीरियस दिखे. तस्वीरों में देखिए आर्यन खान का ये किलर लुक. 

 

गौरी खान दिखीं साथ

5/6
गौरी खान दिखीं साथ

ये देखिए इन चारों सितारों की वोट डालने के बाद घर को रवाना होने वाली फोटोज. तस्वीर में सुहाना, शाहरुख और आर्यन खान नजर आ रहे हैं. जबकि उनके चारों तरफ काफी टाइट सिक्योरिटी है.

आर्यन की नई पारी

6/6
आर्यन की नई पारी

आपको बता दें, हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया कि उनके बेटे आर्यन की सीरीज का टाइअप नेटफ्लिक्स से हुआ है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़