Kia EV3 Compact Electric SUV: किआ कॉर्पोरेशन (किआ) ने अपनी नई EV3 कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV की पहली तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें EV3 के बाहरी डिजाइन की बोल्ड, जियोमेट्रिक और रोबस्ट आस्पेक्ट्स को दिखाने की कोशिश की गई है. इसकी स्पोर्टी स्टाइलिंग को भी दिखाया गया है.
EV3 को किआ की फ्लैगशिप EV9 SUV वाली डिजाइन फिलॉसफी पर ही तैयार किया गया है, जिसे "Opposites United" नाम दिया गया है. इस फिलॉसफी के तहत हर किआ कार को अलग पहचान देने की कोशिश की जाती है लेकिन उनमें समान डिज़ाइन फिलॉसफी की झलक दिखती है.
गाड़ी के पिछले हिस्से का बॉक्सी लुक (फेंडर और टेलगेट) और खास स्टार मैप लाइटिंग इसे आकर्षक बनाते हैं. ये लाइटिंग गाड़ी को एक अलग पहचान देती है, जिससे डिजाइन दमदार और फ्यूचरिस्टिक लगता है. रियर फेंडर और टेलगेट काफी रोबस्ट भी फील हो रहा है.
कई पुरस्कार जीत चुकी किआ EV6 और EV9 मॉडल्स के बाद किआ अब EV3 को ला रही है. इसे इलेक्ट्रिक कारों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने उद्देश्य से लाया जा रहा है. यह कॉम्पैक्ट SUV शानदार परफॉर्मेंस और नई टेक्नोलॉजी से लैस हो सकती है.
किआ का कहना है कि उसकी EV पेशकश को आगे बढ़ाते हुए EV3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुख करने वाले ग्राहकों के लिए किफायती ऑप्शन देगी. दुनियाभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को तेजी से अपनाने में मदद करेगी.
इस नई Kia EV3 को इसी साल बाजार में उतारा जाएगा. इसकी बिक्री साल के आखिर तक शुरू हो जाएगी. एसयूवी को 23 मई को ग्लोबली पेश किया जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़