Israel-Hamas War News: इजरायल और हमास के बीच युद्ध 12वें दिन भी जारी है और अब तक इसमें हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच मंगलवार देर रात गाजा के सिटी अस्पताल में बम गिरने से करीब 300 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि, हमास का दावा है कि इस घटना में 500 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है.
गाजा के अस्पताल में मंगलवार देर रात इस अचानक बम गिरा और फिर एक जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके के बाद वहां धुएं का गुबार उठा और जब तस्वीर साफ हुई तो हर तरफ सिर्फ मलबा दिखाई दिया. इसके बाद हर तरफ लोगों की चीख पुकार सुनाई दे रही थी.
अस्पताल में धमाके के बाद हर तरफ मलबा और लोगों के शव दिखाई दे रहे थे. गाजा के अहली अरब अस्पताल में विस्फोट से मारे गए फिलिस्तीनियों के शव मध्य गाजा पट्टी में गाजा शहर अल-शिफा अस्पताल के सामने के कैंपस में रखे गए हैं.
गाजा में सिटी अस्पताल पर हुए बम धमाके के लिए हमास ने इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है. हमास ने इसे युद्ध अपराध का नाम दिया है. गाजा में स्थानीय प्रशासन के मुताबिक अस्पताल पर हमले में 300 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.
अपने ऊपर लग रहे आरोपों को इजरायल ने सिरे से खारिज कर दिया है और कहा है कि ये इस्लामिक जिहाद है. अस्पताल पर जो बम गिरा वो हमास की ओर से ही चलाया गया बम था, जो उन्हीं के इलाके में जा गिरा. इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने कहा है कि असफल रॉकेट हमले के लिए इस्लामिक जिहाद जिम्मेदार है.
RAW FOOTAGE: A rocket aimed at Israel misfired and exploded at 18:59—the same moment a hospital was hit in Gaza. pic.twitter.com/Kf5xJazSap
— Israel Defense Forces (@IDF) October 17, 2023
अस्पताल हमले को लेकर इजरायल का दावा है कि हमास के रॉकेट से अस्पताल में धमाका हुआ है. इजरायली सेना की तरफ से वीडियो जारी किया गया है, जिसमें रॉकेट अस्पताल पर गिरता दिख रहा है. इजरायली सेना का दावा है कि हमास की ओर से हमले हो रहे थे इसी दौरान एक रॉकेट अस्पताल पर जा कर गिरा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़