India Longest Train Travel: भारतीय रेलवे की ट्रेनों से रोजाना 2 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. देशभर में रोजाना 12000 से अधिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती है. कोई छोटी दूरी की ट्रेन होती है तो कोई लंबी-लंबी दूरी तय करती है.
India Longest Train Journey: भारतीय रेलवे की ट्रेनों से रोजाना 2 करोड़ से अधिक लोग सफर करते हैं. देशभर में रोजाना 12000 से अधिक ट्रेनें पटरियों पर दौड़ती है. कोई छोटी दूरी की ट्रेन होती है तो कोई लंबी-लंबी दूरी तय करती है. आज जिस ट्रेन के बारे में हम बात कर रहे हैं वो चलती तो भारत में है, लेकिन दूरी सिंगापुर के बराबर तय करती है.
एक ट्रेन, 9 राज्यों का सफर और 4234 किमी का सफर करने वाली यह ट्रेन देश की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन है. इस ट्रेन को अपना सफर पूरा करने में तीन दिन से अधिक का वक्त लग जाता है. वंदेभारत, राजधानी, शताब्दी जैसी पॉपुलर ट्रेनों के बीच आज बात विवेक एक्सप्रेस ( Vivek Express) की. देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ये ट्रेन न शताब्दी न, न ही राजधानी और न ही वंदे भारत, बल्कि ये एक साधारण सुपरफास्ट ट्रेन हैं , जो देश के 9 राज्यों से होते हुए सफर करती हैं.
देश की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली यह ट्रेन असम, नागालैंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु सहित 9 राज्यों से होते हुए मंजिल तक पहुंचती है.
डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (Dibrugarh – Kanniyakumari Vivek Express) की शुरुआत रेल बजट 2011-12 में की गई थी. इसे स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस पर इसे शुरू किया गया था. यह ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है.
देश की सबसे लंबी दूरी तक चलने वाली ट्रेन नंबर 22504/22503 विवेक एक्सप्रेस 4234 किमी की दूरी तय करती है. अगर इस दूरी की तुलना करें तो ये दिल्ली से सिंगापुर की दूरी के लगभग बराबर है. दिल्ली से सिंगापुर फ्लाइट से दूरी 4155 किमी / 2582 miles है.
लंबी दूरी वाली इस ट्रेन के स्टॉपेज भी उतने अधिक है. अपने सफर के दौरान यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर रुकती है. अपना सफर पूरा करने में इस ट्रेन को 75 घंटे का समय लगता है. यानी एक बार खुलने के बाद चौथे दिन यह ट्रेन मंजिल पर पहुंचती है.
सबसे लंबी दूरी तय करने वाली यह ट्रेन हफ्ते में सिर्फ दो दिन ही चलती है. irctc की वेबसाइट के मुताबिक यह ट्रेन मंगलवार और शनिवार को चलती है. डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर चलकर यह ट्रेन 75 घंटे तक पटरी पर दौड़ते हुए चौथे दिन 22.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.
देश में लंबी दूरी तय करने वाली इस ट्रेन को अपने डेस्टिनेशन पर पहुंचने में 4 दिन लग जाते हैं. कुल 22 कोच वाली यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच चलती है. इस ट्रेन में एसी 2 का किराया 4,450 रुपये है. वहीं एसी 3 का किराया 3,015 रुपये और स्लीपर का किराया है 1,185 रुपये है. हालांकि ट्रेन का किराया डायनेमिक फेयर सिस्टम की वजह से घटता-बढ़ता रहता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़