Advertisement
trendingPhotos2552390
photoDetails1hindi

₹241 करोड़ की सैलरी...भारत के टॉप 10 रईस CEO, वेतन के मामले में नंबर 1 पर कौन ?

Highest Paid CEO in India: प्राइवेट नौकरी हो या सरकारी, लोगों का सबसे ज्यादा फोकस सैलरी पैकेज पर होता है. आम तौर पर माना जाता है कि प्राइवेट नौकरी में ज्यादा सैलरी मिलती है. जैसा काम और जितनी बड़ी पोस्ट उस हिसाब से सैलरी मिलती है.

सबसे ज्यादा सैलरी

1/9
सबसे ज्यादा सैलरी

Highest Paid CEO in India: प्राइवेट नौकरी हो या सरकारी, लोगों का सबसे ज्यादा फोकस सैलरी पैकेज पर होता है. आम तौर पर माना जाता है कि प्राइवेट नौकरी में ज्यादा सैलरी मिलती है. जैसा काम और जितनी बड़ी पोस्ट उस हिसाब से सैलरी मिलती है. आज आपको भारत से उन 10 लोगों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी सैलरी सबसे ज्यादा है. किसी को 241 करोड़ का सैलरी पैकेज मिल रहा है तो कोई 166 करोड़ की सैलरी पा रहे हैं. खास बात ये कि उनके इस पारिश्रमिक में सैलरी के अलावा अलग-अलग अलाउंस और भत्ते जुड़े हुए हैं.   

241 करोड़ की सैलरी

2/9
 241  करोड़ की सैलरी

 

भारत में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले एग्जीक्यूटिव की लिस्ट में पूनावाला फिनकॉर्प के पूर्व एमडी अभय भुटाडा पहले नंबर पर हैं. वित्तीय वर्ष 2024 में अभय भुटाडा को 241.2 करोड़ रुपये की सैलरी मिली. बता दें कि इसमें उनकी सैलरी के अलावा, अलग-अलग भत्ते, बोनस,   वित्तीय मुआवजा आदि शामिल है. वित्तीय वर्ष 2024 में उन्होंने कंपनी से 241 करोड़ रुपये की पारिश्रमिक ली.   

166 करोड़ रुपये का पैकेज

3/9
 166 करोड़ रुपये का पैकेज

 

दूसरे नंबर पर विप्रो के पूर्व सीईओ थियरी डेलापोर्ट हैं, जिन्हें फाइनेंशियल ईयर 2024 में कंपनी से कुल 166 करोड़ रुपये मिले. 

105 करोड़ की कमाई

4/9
 105 करोड़ की कमाई

 

इसके अलावा कोफोर्ज के सुधीर सिंह को इस दौरान 105.1 करोड़ रुपये मिले.  

101 करोड़ का पैकेज

5/9
101 करोड़ का पैकेज

फाइनेंशियल ईयर 2024 में बजाज फाइनेंस के सीईओ राजीव जैन को कंपनी से 101 करोड़ रुपये मिले हैं.  

 

सालभर में 89 करोड़ रुपये की कमाई

6/9
 सालभर में  89 करोड़ रुपये की कमाई

 

अडानी एंटरप्राइजेज के विनय प्रकाश को FY24 में कंपनी से 89.4 करोड़ रुपये मिले. 

77 करोड़ रुपये की कमाई

7/9
 77 करोड़ रुपये की कमाई

 

परसिसटेंट के सीईओ संदीप कालरा को वित्तीय वर्ष 2024  में 77.1 करोड़ रुपये मिले. 

रश्मि सलूजा की बढ़ी कमाई

8/9
 रश्मि  सलूजा की बढ़ी कमाई

 

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंट सेक्टर की कंपनी रेलिगेयर एंटरप्राइजेज की एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रश्मि सलूजा को FY24 में कंपनी से पारिश्रमिक के तौर पर 68.86 करोड़ रुपये मिले. कंपनी की एनुअल रिपोर्ट के मुताबिक उनके पारिश्रमिक में वेतन के अलावा भत्ते, लीव इनकैशमेंट, बोनस, लीव ट्रैवल कनसेशन, एनपीएस के लिए एम्प्लॉयर कंट्रीब्यूशन, ईएसओपी समेत अन्य भत्ते और अलाउंस शामिल है.  रश्मि को ESOP के अलावा 14.12 करोड़ रुपये का पैकेज मिला.  

सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 10 सीईओ

9/9
  सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 10 सीईओ

 

रश्मि सलूजा के अलावा  इस लिस्ट में इंफोसिस में सलिल पारिख हैं, जिन्हें साल 2024 में पारिश्रमिक के तौर पर 66.2 करोड़ रुपये मिले. इस लिस्ट में अलवा नंबर हिंडल्को के सतीश पाल का है, जिन्हें साल 2024 में कंपनी की ओर से 64.7 करोड़ रुपये में मिले. टॉप 10 में आखिरी नंबर पर Nippon Life के सुंदीप सिक्का है, जिन्हें कंपनी ने FY24 में पारिश्रमिक के तौर पर 54.9 करोड़ रुपये मिले.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़