Advertisement
trendingPhotos1900567
photoDetails1hindi

Car Modifications: कार में कराए ये 4 मॉडिफिकेशन तो पक्का पकड़ेगी पुलिस! कटेगा मोटा Challan

Challan For Illegal Car Modifications: वैसे तो अभी  को मॉडिफाई कराना आम हो गया है लेकिन कई मॉडिफिकेशन्स ऐसे हैं, जो गैरकानूनी हैं. इन मॉडिफिकेशन्स को कराने पर चालान कट सकता है.

Challan

1/5
Challan

बहुत से लोगों को यह तो पता है कि मॉडिफिकेशन्स से कार को ज्यादा कूल लुक दिया जा सकता है लेकिन वह यह नहीं जानते कि कई मॉडिफिकेशन्स गैरकानूनी भी होते हैं. चलिए, ऐसे 4 कार मॉडिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं, जिन्हें कराने पर चालान कट सकता है.

fancy number plate

2/5
fancy number plate

फैंसी नंबर प्लेट: बहुत से लोगों की कार की नंबर प्लेट पर अलग तरह के डिजाइन में नंबर लिखवा लेते हैं और साथ ही नंबर के अलावा अन्य चीजें भी लिखवा लेते हैं. ऐसा करना गैरकानूनी होता है. इसके लिए चालान कट सकता है.

Air Horn

3/5
Air Horn

एयर हॉर्न: कारों में तेज आवाज या अतरंगी आवाज वाला हॉर्न ना लगवाएं क्योंकि यह प्रतिबंधित हैं. इसके लिए पुलिस आपका चालान काट सकती है. दरअसल, एयर हॉर्न पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

Tinted Window

4/5
Tinted Window

डार्क सन फिल्म: भारत में कार के शीशों को पूरी तरह से काला करवाना प्रतिबंधित है. इसके लिए चालाट कट सकता है. इसीलिए, कार के शीशों को पूरी तरह से काला ना कराएं.

Bull Bars

5/5
Bull Bars

बुल बार्स/क्रैश गार्ड्स: कुछ लोग कार के आगे वाले बंपर पर बुल बार या क्रैश गार्ड लगवा लेते हैं जबकि इसे लगवाना अवैध है और इसके लिए पुलिस चालान काट सकती है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़