Challan For Illegal Car Modifications: वैसे तो अभी को मॉडिफाई कराना आम हो गया है लेकिन कई मॉडिफिकेशन्स ऐसे हैं, जो गैरकानूनी हैं. इन मॉडिफिकेशन्स को कराने पर चालान कट सकता है.
बहुत से लोगों को यह तो पता है कि मॉडिफिकेशन्स से कार को ज्यादा कूल लुक दिया जा सकता है लेकिन वह यह नहीं जानते कि कई मॉडिफिकेशन्स गैरकानूनी भी होते हैं. चलिए, ऐसे 4 कार मॉडिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं, जिन्हें कराने पर चालान कट सकता है.
फैंसी नंबर प्लेट: बहुत से लोगों की कार की नंबर प्लेट पर अलग तरह के डिजाइन में नंबर लिखवा लेते हैं और साथ ही नंबर के अलावा अन्य चीजें भी लिखवा लेते हैं. ऐसा करना गैरकानूनी होता है. इसके लिए चालान कट सकता है.
एयर हॉर्न: कारों में तेज आवाज या अतरंगी आवाज वाला हॉर्न ना लगवाएं क्योंकि यह प्रतिबंधित हैं. इसके लिए पुलिस आपका चालान काट सकती है. दरअसल, एयर हॉर्न पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
डार्क सन फिल्म: भारत में कार के शीशों को पूरी तरह से काला करवाना प्रतिबंधित है. इसके लिए चालाट कट सकता है. इसीलिए, कार के शीशों को पूरी तरह से काला ना कराएं.
बुल बार्स/क्रैश गार्ड्स: कुछ लोग कार के आगे वाले बंपर पर बुल बार या क्रैश गार्ड लगवा लेते हैं जबकि इसे लगवाना अवैध है और इसके लिए पुलिस चालान काट सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़