Tulsi Plant Care Tips: यदि आपके घर के गमले में लगा तुलसी का पौधा भी सूख गया है तो इसे दोबारा हरा भरा करने के लिए आप यहां बताए गए टिप्स की मदद ले सकते हैं. बता दें, तुलसी का पौधा कम पानी और कम धूप में बहुत अच्छे से ग्रोथ करता है. लेकिन कई सारे लोगों को यह बात पता नहीं होती. ऐसे में तुलसी के सूखने पर उसे दोबारा हरा-भरा करने के लिए यह उपाय बहुत कारगर साबित होते हैं.
सर्दियों के समय में रात में ओंस गिरने और सर्द हवाएं बहने लगते हैं, जिससे तुलसी का पौधा मुरझाने लगता है. ऐसे में रात के समय इसे एक पतले कपड़े से कवर कर दें.
अधिक नमी तुलसी के पौधे के लिए अच्छी नहीं होती. पौधे में अधिक पानी जमा होने से इसकी पत्तियां झड़ने लगती हैं और पौधा सूखने लगता है. ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए गमले में तुलसी के पौधे से तोड़ा दूर और 20 सेमी की गहराई तक मिट्टी खोदें. जब जड़ों में नमी आ जाए तो उन्हें सूखी मिट्टी और रेत से भर दें.
तुलसी का पौधा किसी भी कारण से सूख सकता है. लेकिन इसके कुछ कारण बहुत आसानी से पता चल जाते हैं, पर यदि आपको इसका कारण पता नहीं चल पा रहा है तो नीम की पत्तों से आप इसे दोबारा हरा-भरा कर सकते हैं. इसके लिए नीम के पत्तों को सुखाकर पाउडर तैयार करें और दो चम्मच तुलसी के जड़ों में डाल दें. कुछ दिनों में ही नए पत्ते नजर आने लगेंगे.
तुलसी के पौधे को धुएं और तेल से दूर रखें और रोज-रोज इसकी पत्तियां न तोड़ें. अगर आप पूजा करते समय पौधे के पास दीपक और अगरबत्ती रखते हैं तो इससे पौधा खराब हो सकता है. इसलिए इसे पौधे से कुछ दूरी पर रखें.
पौधे के लिए हमेशा ऐसे गमले का चुनाव करें, जिसमें 3-4 ड्रेनेज होल बने हो, इससे गमले में पानी जमा नहीं रहता है और सड़न की समस्या नहीं होती है. Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़