Shani and Shukra Gochar Shash And Malavya Rajyog: वैदिक ज्योतिष अनुसार एक साथ 2 राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. इसका सीधा असर सभी 12 राशियों पर पड़ने वाला है लेकिन कुछ राशियों की किस्मत इन दो राजयोग से चमकने वाली है.
फिलहाल, 28 जनवरी 2025 को एक साथ दो राजयोग का निर्माण होने जा है. इस दौरान अपनी उच्च राशि मीन में शुक्र ग्रह का प्रवेश होने जा रहा है जिससे मालव्य राजयोग का निर्माण हो रहा है.
कर्मफल दाता शनि देव भी 28 जनवरी 2025 को स्वराशि कुंभ में ही विराजमान होंगे. अब शनि देव की इस स्थिति से शश राजयोग का निर्माण हो रहा है. इन दोनों ही राजयोग का असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा. लेकिन तीन ऐसी राशियां है जिन पर इन राजयोग का प्रभाव सकारात्मक पड़ सकता है.
इन तीन राशियों की किस्मत पूरी तरह से चमक सकती है. जातकों के करियर से लेकर कारोबार तक अपार तरक्की के अवसर और धरन अर्जन के रास्ते खुल सकते हैं. आइए जानते हैं ये तीन राशियां कौन सी हैं और किस तरह का लाभ इन्हें होने वाला है.
मालव्य और शश राजयोग बनने से वृष राशि के जातक शुभ फलों की प्राप्ति कर सकते हैं. जातक काम- कारोबार में अप्रत्याशित तरक्की पा सकेंगे. बेरोजगार लोगों के लिए अचानक नौकरी के रास्ते खुलेंगे.
वृष राशि के जातक जो नौकरीपेशा वाले हैं उन लोगों को पदोन्नति मिल सकती है. धन वृद्धि के योग से बैंक बैलेस बढ़ सकता है. व्यापार में कुछ नया करने की योजना में समफल हो सकेंगे. जावन साथी और परिवार के छोटे भाई भहनों से विशेष लाभ मिल सकेगा.
शश और मालव्य राजयोग मकर राशि के जातकों के लिए फायदेमंद हो सकता है. आकस्मिक धन प्राप्ति हो सकती है. रुके हुए काम-कारोबार बन सकते हैं. तरक्की के रास्ते खुल सकते हैं. धन में वृद्धि के साथ ही कार्यक्षेत्र में असीम सफलताएं जातकों को मिल सकती हैं.
मकर राशि के जातक जो कारोबारी हैं इस दौरान बड़े फायदे कमा सकते हैं. घर-परिवार में खुशी का माहौल रह सकता है. आर्थिक में पहले से बहुत ज्यादा सुधार दिख सकता है. साहस और पराक्रम बढ़ने से आत्मविश्वास में भी वृद्धि हो सकती है. जीवनसाथी और भाई-बहनों का पूरा सहयोग प्राप्त हो सकता है.
शश और मालव्य राजयोग कुंभ राशि के जातकों के लिए विशेष लाभ लेकर आने वाला है. शश राजयोग के दौरान जातक की बोलचाल और व्यक्तित्व में विशेष रूप से निखार देखा जा सकेगा. आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी के साथ ही साहस में वृद्धि हो सकती है.
कुंभ राशि के जातक के रुके काम पूरे होंगे. धन वृद्धि के योग से व्यापार में आ रही रुकावटें खत्म होंगी और नये व्यापार शुरू करने के रास्ते भी खुल सकेंगे. नौकरीपेशा वाले जातक पदोन्नती का लाभ से सकेंगे. सफलताओं का एक दौर चल पड़ेगा. मेहनत से कहीं अधिक धन प्राप्ति और सम्मान मिल सकेगा. (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़