Advertisement
trendingPhotos2117264
photoDetails1hindi

BAFTA 2024 में देसी गर्ल बनकर चमकीं दीपिका पादुकोण, सितारों से सजी साड़ी में लगीं 'क्वीन'; लुक वायरल

Deepika Padukone Photos: ऑस्कर 2023 के बाद दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में बतौर प्रेजेंटेटर हिस्सा लिया. दीपिका ने अपनी काबिलियत के दम पर साबित कर दिया है कि वह एक ग्लोबल आइकन हैं. एक्ट्रेस ने सिर्फ अपने टैलेंट नहीं बल्कि अपने देश को भी ग्लोबली रिप्रेजेंट किया है. जी हां...हाल ही में बाफ्टा 2024 अवार्ड्स में एक्ट्रेस ने साड़ी पहन दुआ लीपा और डेविड बैकहम के साथ स्टेज शेयर किया था. दीपिका पादुकोण ने खुद अपने बाफ्टा लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. 

1/5

बाफ्टा अवार्ड्स 2024 से अपने लुक की फोटोज दीपिका पादुकोण ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. तस्वीरों में दीपिका पादुकोण बीज कलर की सीक्वन साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. दीपिका पादुकोण ने कटस्लीव ब्लाउज के साथ सीक्वन साड़ी बेहद ही एलिगेंस के साथ कैरी की है. 

2/5

दीपिका पादुकोण ने सीक्वन साड़ी के साथ हाथों में या गले में किसी तरह की ज्वेलरी कैरी नहीं की है. एक्ट्रेस ने बस कानों में बेहद ही लाइटवेट ईयरिंग्स पहने हैं. दीपिका पादुकोण के इस देसी गर्ल लुक पर नेटीजन्स तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे हैं. 

 

3/5

दीपिका पादुकोण ने बाफ्टा अवार्ड्स 2024 के लिए बेहद ही सटल मेकअप कैरी किया था. जिसमें एक्ट्रेस ने आंखों को बोल्ड तो लिप्स को न्यूट्रल कलर दिया था. दीपिका पादुकोण ने अपना लुक बालों को जूड़ा में स्टाइल करके पूरा किया था. 

4/5

दीपिका पादुकोण को बाफ्टा अवार्ड्स 2024 में स्टेज में प्रेजेंट करते देख एक्ट्रेस के सभी फैंस का सीना चौड़ा हो गया है. दीपिका पादुकोण की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. 

 

5/5

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार 'फाइटर' फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ नजर आई थीं. तो वहीं अब दीपिका पादुकोण रोहित शेट्टी डायरेक्टेड 'सिंघम 3' में कॉप अवतार में नजर आने वाली हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़