Advertisement
trendingPhotos2508175
photoDetails1hindi

iPhone खरीदते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, असली बताकर कोई थमा देगा नकली, ऐसे करें पहचान

iPhone का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिलता है. ज्यादातर लोग इस फोन को खरीदना चाहते हैं. आईफोन का डिजाइन और लुक काफी यूनिक होता है. साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स होते हैं, जिसके चलते इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है. हर किसी के इसे खरीद पाना संभव नहीं होता. आईफोन खरीदते समय आपको सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि कुछ लोग असली आईफोन बताकर लोगों को नकली आईफोन थमा देते हैं. iPhone खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखकर आप आसानी से असली और नकली iPhone की पहचान कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

 

बॉक्स और पैकेजिंग

1/6
बॉक्स और पैकेजिंग

सबसे पहले बॉक्स और पैकेजिंग को देखिए. बॉक्स पर Apple का लोगो साफ और स्पष्ट होना चाहिए. असली आईफोन के बॉक्स कि क्वालिटी खराब नहीं होती है. 

 

iPhone की बिल्ड क्वालिटी

2/6
iPhone की बिल्ड क्वालिटी

असली iPhone की बिल्ड क्वालिटी बहुत ही अच्छी होती है. इसे हाथ में लेने पर यह प्रीमियम महसूस होता है. सभी बटन ठीक से काम करने चाहिए और इनमें किसी भी तरह का ढीलापन नहीं होना चाहिए. नकली आईफोन की फिनश कम अच्छी हो सकती है. 

 

स्क्रीन

3/6
स्क्रीन

Apple कंपनी आईफोन में बहुत ही अच्छी क्वालिटी की स्क्रीन यूज करती है. यह देखने में काफी शाइनी और प्रीमियम लगती है. स्क्रीन पर कोई भी खरोंच या धब्बा नहीं होना चाहिए. टच स्क्रीन की सेंसिटिविटी भी अच्छी होनी चाहिए. नकली आईफोन में ऐसा नहीं होता. 

 

सॉफ्टवेयर

4/6
सॉफ्टवेयर

iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम को चेक करें. iPhone में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए. इसके साथ ही सभी प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स यानी कि पहले से इंस्टॉल ऐप्स ओरिजिनल होने चाहिए. 

 

कीमत

5/6
कीमत

अगर कोई आपको बहुत कम कीमत पर iPhone बेच रहा है तो सावधान हो जाएं. हो सकता है कि वह आपके साथ फ्रॉड कर रहा हो, क्योंकि असली iPhone की कीमत महंगी होती है. आप ऐप्पल की वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफर्म से आईफोन के किसी भी मॉडल की कीमत जान सकते हैं. 

 

विश्वसनीय विक्रेता

6/6
विश्वसनीय विक्रेता

इस बात का खास ध्या रखें कि हमेशा किसी ऑथराइज्ड रिटेलर से ही iPhone खरीदें. अगर आप ऑनलाइन मार्केटप्लेस से iPhone खरीद रहे हैं तो विक्रेता के रिव्यू जरूर पढ़ें. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़