Winter Caps And Hats For Girls: विंटर्स आते ही गर्ल्स के ऑउटफिट पहनने का स्टाइल ही चेंज हो जाता है. गर्मियों में तो वो जैसे मर्जी चाहे वैसे अपने लुक को कैरी कर सकती और स्टाइलिश दिखने के लिए अलग-अलग तरह से हैट्स पहन सकती है, लेकिन ठंड से बचना और मॉडर्न दिखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. लेकिन हम आपको बताएंगे कुछ स्टाइलिश आइडिया जिससे आप विंटर में भी लग सकती हैं बेहद कूल और स्टाइलिश.
बैरेट कैप चारों तरफ से राउंड शेप में होती है और इसको गर्ल्स आसानी से कैरी कर सकती है. ये केप अपने स्टाइलिश लुक के लिए बहुत पॉपुलर है, इससे पहनने के बाद सिर गर्म रहेगा और साथ ही इसे किसी भी ऑउटफिट के साथ वियर कर सकती है. इसे खासतौर पर लॉन्ग ड्रेस के साथ वियर किया जाता है.
बकेट हैट इस टाइम ट्रेंडी कैप्स में से एक है. अगर गर्ल्स अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इसे जरूर अपने ऑउटफिट के साथ ऐड करें. आप इसे हाई वेस्ट जींस, वॉर्मर और ट्रेंच कोट के साथ वियर कर सकती हैं ये आपको बिस्सनेस क्लास वूमेन वाला लुक देगा.
बोहो कैप विंटर में सबसे ज्यादा पहनी जाती है. ये कई अलग-अलग डिजाइन और फैब्रिक्स में बाजार में मिलती है. इसे गर्ल्स और बॉयज दोनों ही अपने ऑउटफिट के साथ ऐड कर सकते है. इसके टॉप पर एक फेदर की बॉल लगी हुई होती है और ये कैप अंदर से बहुत गर्म होती है, जो आपके ठंड से बचाती है.
प्लेड हैट ऐसी हैट है जो किसी भी ऑउटफिट के साथ पहनी जाए तो उसका लुक बेहद क्लासी और एलीगेंट लगेगा. इसका डिजाइन समर्स में पहने जाने वाली नार्मल केप की तरह होता है साथ ही ये ज्यादातर चेक डिजाइन में मिलती है. अगर गर्ल्स इसको बॉडीकॉन या लोंग ड्रेस के साथ वियर करेंगी तो बेहद खूबसूरत लगेंगी.
इसे 'बॉबल हैट' के नाम से भी कहा जाता है. ये केप मोटे ऊन से बनाई जाती है और इसके टॉप पर दोनों साइड फेदर के दो बड़े बॉल्स बने होते है जो इसके लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव बनाते है. ये टोपी फ्री साइज बाजार में आसानी से मिल जाते हैं इसे सभी उम्र के लोग वियर पहनते है. अगर गर्ल्स अपने लुक को प्यारा और क्यूट बनाना चाहती हैं तो इसे जींस के साथ पहने.
ट्रेन्डिंग फोटोज़