Bhutan announced Mindfulness City: भूटान दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में से एक है और अब उसने एक नया शहर 'माइंडफुलनेस सिटी' बनाने की योजना की घोषणा की है, जिसके कानून देश के बाकी हिस्सों से अलग होंगे. माइंडफुलनेस सिटी प्रोजेक्ट एक ऐसा शहर होगा, जो करीब 2500 वर्ग किलोमीटर में फैला होगा. इस शहर में कई तरह की खासियतें मिलेंगी, जो इसे दुनियाभर में खास बनाएंगी.
भूटान ने नया शहर 'माइंडफुलनेस सिटी' गेलेफू में बनाने की घोषणा की है, जो इलाका जैविक हॉटस्पॉट है और यहां क्लीन एनर्जी की पूरी संभावना है. हाल ही में भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोबगे ने बताया था कि गेलेफू की धरती सुंदर और प्राचीन है. इसलिए, इस शहर को यहां बसाया जा रहा है.
भूटान ने परियोजना को शुरू करने में मदद के लिए सोमवार (11 नवंबर) को 100 मिलियन डॉलर का बॉन्ड जारी किया. भूटान की आबादी करीब 8 लाख से भी कम है. यह भारत और चीन के बीच में स्थित है. यह अपनी 3 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए संघर्ष कर रहा है जो सहायता, जलविद्युत और पर्यटन पर बहुत अधिक निर्भर है. कोविड-19 महामारी के दौरान प्रतिबंधों की वजह से भूटान की अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई थी.
अधिकारियों ने बताया कि भूटान का सबसे बड़ा आर्थिक और व्यापारिक साझेदार भारत इस परियोजना का समर्थन कर रहा है. भारत गेलेफू माइंडफुलनेस सिटी को जोड़ने के लिए अपनी सड़कों और रेलवे नेटवर्क को सीमा तक विस्तारित करेगा.
भूटान के नए शहर 'माइंडफुलनेस सिटी' की खास बात है कि इसके कानून देश के बाकी हिस्सों से अलग होंगे. ये स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (SAR) यानी विशेष प्रशासनिक क्षेत्र है, जहां की अपनी सरकार होगी. इस शहर को अपने लिए विशेष कानून बनाने की आजादी होगी और इसके साथ ही इकी अपनी एक स्वतंत्र न्यायपालिका भी होगी.
अधिकारियों ने बताया कि 'माइंडफुलनेस सिटी' को चरणों में बनाया जाएगा और इसके 21 साल में पूरा होने की उम्मीद है. प्राइवेट पार्टनर्स सड़कों, पुलों, हवाई अड्डे, घरों, स्कूलों, अस्पतालों और व्यवसायों में निवेश करेंगे. अधिकारियों को उम्मीद है कि पहले 7-10 सालों में लगभग 1,50,000 लोग वहां रहने लगेंगे और पूरा होने पर दस लाख से ज्यादा लोग वहां रहेंगे.
'माइंडफुलनेस सिटी' तैयार होने के बाद 2500 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा एरिया में फैला होगा और भूटान के लगभग भूभाग का 2.5 प्रतिशत कवर करेगा. 'माइंडफुलनेस सिटी' सिंगापुर से भी बड़ा होगा. इतना ही नहीं यह भूटान की राजधानी थिम्पू से 96 गुना ज्यादा बड़ा होगा. थिम्पू शहर महज 26 वर्ग किलोमीटर में फैला है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़