Magh Maas 2024 : माघ महीने को हिंदू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है. माघ महीने में पवित्र नदियों में स्नान करना, भगवान विष्णु की पूजा करना, दान देना बहुत पुण्यदायी माना गया है. साथ ही माघ महीने में कुछ खास चीजों की खरीदारी करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से घर हमेशा सुख-समृद्धि से भरा रहता है.
दरअसल, माघ महीने का मां लक्ष्मी से भी खास संबंध है. यदि माघ महीने में धर्म शास्त्रों में बताई गई कुछ खास चीजें खरीदी जाएं तो जातक को कभी धन की कमी नहीं होती है.
माघ महीने में काले तिल खरीदन तिल का दान करना और तिल का सेवन करना बहुत शुभ माना गया है. ऐसा करने से जीवन के कई कष्ट दूर होते हैं. कुंडली के ग्रह दोषों के अशुभ फल से राहत मिलती है. लिहाजा माघ महीने में काला तिल खरीदें और इसे भगवान शंकर को अर्पित करें.
तुलसी के पौधे को मां लक्ष्मी का रूप माना गया है. माघ महीने में तुलसी की पूजा करने से मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं. साथ ही माघ महीने में तुलसी का पौधा खरीदकर घर में लगाने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि, सौभाग्य बना रहता है.
यदि कुंडली में शनि दोष हो या जीवन में बार-बार बाधाएं, कष्ट, समस्याएं आ रही हों तो माघ महीने के किसी भी शनिवार को सरसों खरीदें. ऐसा करने से आपके जीवन में खुशहाली आएगी.
माघ मास में अपने घर में श्रीयंत्र लाएं और उसको विधि-विधान से स्थापित करें. फिर रोजाना घर पर नहाने के पानी में कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाकर स्नान करें और श्रीयंत्र की पूजा करें. आपकी आर्थिक स्थिति तेजी से बेहतर होती जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़