Advertisement
trendingPhotos2495260
photoDetails1hindi

Photos: रोशनी से सराबोर हुई प्रभु राम की नगरी, दिवाली पर बन गए 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड; ऐसी अयोध्या आपने देखी न होगी

Ayodhya Diwali 2024 Photos: अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के बाद आज वहां पहली भव्य दिवाली मनाई गई. इस दिवाली पर दुनिया एक बार फिर भारत के सांस्कृतिक वैभव और संस्कृति की गवाह बनी. इस दौरान 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए गए. 

 

पुष्पक विमान से पहुंचे श्रीराम

1/8
पुष्पक विमान से पहुंचे श्रीराम

श्री राम के सीता और लक्ष्मण हनुमान (रामायण के पात्रों) के साथ 'पुष्पक विमान' (हेलीकॉप्टर) से अयोध्या पहुंचने पर योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने उनका स्वागत किया.

 

सीएम योगी ने खींचा रथ

2/8
सीएम योगी ने खींचा रथ

अयोध्या बुधवार को तब उत्सव के माहौल में सराबोर हो गई, जब आठवें दीपोत्सव समारोह के तहत रामायण के पात्रों की जीवंत झांकियों के साथ एक जुलूस मंदिर नगरी से गुजरा. सीएम योगी खुद उस रथ को खींचकर राम दरबार स्थल तक पहुंचाया. 

 

श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक

3/8
श्रीराम का हुआ राज्याभिषेक

राम दरबार में पहुंचने के बार श्रीराम का राज्याभिषेक किया गया. इस दौरान वहां पर माता सीता, भरत, लक्षमण और शत्रुघ्न भी मौजूद रहे. राम दरबार का दृश्य देखकर लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए.

 

सीएम योगी ने श्रीराम की उतारी आरती

4/8
सीएम योगी ने श्रीराम की उतारी आरती

राम दरबार पहुंचने के बाद सीएम योगी ने श्रीराम, लक्षमण, हनुमान और माता सीता (रामायण के पात्रों) की आरती उतारी. साथ ही उनके आगे हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. उस वक्त नजारा ऐसा हो गया था, जैसे वास्तव में भगवान श्रीराम धरती पर उतर आए हों.

 

अयोध्या में बनी रामायण गैलरी का किया निरीक्षण

5/8
अयोध्या में बनी रामायण गैलरी का किया निरीक्षण

इससे पहले आज दिन में सीएम योगी ने अयोध्या में बनी रामायण गैलरी का भ्रमण किया. उन्होंने गैलरी में प्रभु श्रीराम के जीवन प्रसंगों और उनसे जुड़े पात्रों को गहराई से देखा. इस दौरान पर्यटन विभाग के अधिकारी उन्हें गैलरी के बारे में ब्रीफ करते रहे.

 

प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

6/8
प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम भी रहे मौजूद

रामायण गैलरी में भ्रमण के दौरान केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, प्रदेश के कैबिनेत मंत्री स्वतंत्र कुमार सिंह और सूर्य प्रताप शाही भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे. 

 

अयोध्या में दिवाली पर बने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

7/8
अयोध्या में दिवाली पर बने 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड

भव्य राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद आज अयोध्या एक बड़े इतिहास का गवाह भी बनी. वहां पर 2 वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए गए. पहला रिकॉर्ड एक साथ 25 लाख से से ज्यादा दीये जलाने का था. जबकि दूसरा एक साथ दीयों को रोटेट करने का रहा.

 

रोशनी से नहाई दिखी अयोध्या

8/8
रोशनी से नहाई दिखी अयोध्या

ड्रोन से खींचे गए फोटोज में अयोध्या नगरी आज दीये और रंगों की रोशनी में नहाई नजर आई. सरयू नदी के दोनों किनारों पर लाखों दीये जल रहे थे और घरों में जल रही रंग-बिरंगी लाइट अयोध्या की शान में चार चांद लगा रही थीं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़