Advertisement
trendingPhotos2322763
photoDetails1hindi

Assam Flood: असम में बाढ़ से हाहाकार, नाव पर दूल्हा-दुल्हन; घर, इंसान... जानवर सब पानी में डूबे

Assam flood news: असम में 27 जिलों बाढ़ से प्रभावित हैं और करीब साढ़े 16 लाख से ज़्यादा लोग प्रभावित हैं. बाढ़ की वजह से अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है. इंसानों की बस्ती से लेकर टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क सब जगह पानी भरा है. लोग परेशान है और प्रशासन राहत-बचाव के काम में जुटा है.

1/7

असम में बाढ़ का असर कुछ ऐसा है कि इंसान और बेजुबान सब परेशान हैं. असम में एक दूल्हा-दुल्हन भी नांव पर परेशान नजर जाए.

2/7

कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं. खुद सीएम हिमंता बिस्वा घूम-घूम कर राहत कार्यों का जायजा ले रहे हैं.

3/7

असम में जानवर भी सुरक्षित ठिकाना ढूंढ रहे हैं. इसी बीच मैन Vs टाइगर का एनकाउंटर हो गया. एक रॉयल बंगाल टाइगर असम के नागांव में घुस गया. टाइगर के अटैक में दो लोग घायल हो गए. 

4/7

काजीरंगा नेशनल पार्क में बाढ़ की वजह से एक टाइगर बाढ़ से बचने के लिए ऊंचाई वाले इलाके की तरफ बढ़ रहा है. 

5/7

नौगांव में हाल बेहाल है. जहां बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. नदियों का जलस्तर बढ़ने से रिहायशी इलाकों में पानी भर गया.

6/7

जिससे पूरा इलाका डूबा नजर आ रहा है.  जगह-जगह सैलाब बहता दिखा. वहीं, काजीरंगा नैशनल पार्क में बाढ़ आने के बाद हालात बद से बदतर हो गए. जिस वजह से वहां रहने वाले जानवरों के लिए कई चुनौतियां बन गई. हालात का अंदाज लगाना मुश्किल है कि कैसे खुद को किसी तरह बचाने के लिए जानवर इधर-उधर भागते दिखे. गेंडा, बारहसिंघा, समेत सभी जानवरों को बाढ़ के पानी में जान बचाने की जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

7/7

एक शख्स अपने बछड़े को डूबने से बचाते हुए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़