Dhirubhai Ambani School Annual Day 2024: बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के ज्यादातर बच्चे धीरूबाई अंबानी स्कूल में पढ़ते हैं. इस स्कूल में शाहरुख खान का बेटा अबराम तो वहीं बिग बी की पोती आराध्या भी पढ़ती है. स्कूल में एनुअल डे रखा गया. जिसमें बॉलीवुड के वो सभी सितारे पहुंचे जिनके बच्चे स्कूल में स्टूडेंट हैं.
इस मौके पर अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या के साथ एक ही फ्रेम में दिखे तो वहीं अभिषेक बच्चन के साथ भी ऐश्वर्या स्पॉट हुईं. इन फोटोज के बाद फैंस तस्वीरों को देखकर सुलह के कयास लगा रहे हैं.
आराध्या के स्कूल में फंक्शन के मौके पर बच्चन परिवार एक साथ एक कैमरे में नजर आया. अभिषेक इस मौके पर ब्लैक कलर की जैकेट और ब्लैक ट्राउजर पहने नजर आए. वहीं उनके चेहरे पर लंबी सी मुस्कान दिखी.
अभिषेक से मैचिंग करते हुए ऐश्वर्या राय भी कैमरे में स्पॉट हुईं. ऐश ने भी इस मौके पर ब्लैक कलर का कामदार मल्टी धागों से कढ़ाई वाला सूट पहना. एक्ट्रेस सटल मेकअप के साथ रेड लिपस्टिक और बालों को ओपन किए हुए किसी अप्सरा से कम नहीं लगीं.
ऐश्वर्या जैसे ही कार से नीचे उतरीं तो उनका लुक मिनटों में छा गया. एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लैक कलर का पर्स और उसी तरह के हाई हील्स की सैडिंल पहनी.
वहीं, अमिताभ बच्चन ग्रे कलर का कोट और ब्लैक कलर की पैंट और साथ में स्पोर्ट्स शूज पहने दिखे.
इन तीनों की ये एक फ्रेम वाली फोटो को देखकर फैंस के चेहरे खिल गए. इस फोटो में ऐश्वर्या किसी से गले लगते नजर आ रही हैं.
आपको बता दें, लंबे वक्त से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादीशुदा जिंदगी में दरार की खबरें आ रही थीं. यहां तक कि तलाक की खबरें खूब सुर्खियों में रहीं. लेकिन जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं तो फैंस दोनों के बीच सुलह के कयास लगा रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़