Aishwarya Rai Abhishek Bachchan Photos: शादी के 17 साल बाद अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तलाक की खबरें लगातार आ रही हैं. इन खबरों के बीच ये पॉवर कपर पहली बार साथ में दिखा. तस्वीरों में दोनों मैचिंग ब्लैक कलर का आउटफिट पहने दिखे. ये फोटोज सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गईं. तस्वीरों में दोनों एक साथ अकेले तो नहीं, किसी ना किसी के साथ एक ही फ्रेम में दिखाई दिए. देखिए वायरल फोटोज.
मुंबई में मशहूर रेडियोलॉजिस्ट की बेटी श्वेता और बादल ठकुराल का वेडिंग रिसेप्शन रखा. इस रिसेप्शन में बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे पहुंचे जिसमें ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन भी हैं. (PC-HIRAAYA)
ये दोनों काफी लंबे वक्त एक ही फ्रेम में और एक साथ किसी इवेंट में नजर आए.अभिषेक ने बंद गले का ब्लैक कोट और पैंट पहने दिखे तो वहीं ऐश्वर्या लॉग ब्लैक कलर का गोल्डन वर्क का हैवी कामदार ,सूट पहने नजर आईं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को पूरा करने के लिए रेड लिपस्टिक के साथ बाल ओपन किए और सटल मेकअप में दिखीं. (PC-HIRAAYA)
इन दोनों दूल्हा और दुल्हन के साथ स्टेज पर फोटोज क्लिक करवाईं. दोनों एक ही फ्रेम में तो दिखे लेकिन दोनों के बीच दूरी साफ दिखी. किसी भी फोटो में ये दोनों कपल अकेले नजर नहीं आया. (PC-HIRAAYA)
इस रिसेप्शन की फोटो को प्रोड्यूसर अनु रंजन ने भी शेयर किया है. जिसमें ऐश्वर्या सेल्फी क्लिक कर रही हैं. उनके साथ अभिषेक और मां वृंदा राय के अलावा अनु रंजन भी हैं. (PC-HIRAAYA)
फेमस एक्ट्रेस आयशा जुल्फा भी इस फंक्शन में थीं. एक्ट्रेस ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके साथ अभिषेक और ऐश्वर्या नजर आए. आपको बता दें, ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच रिश्ते में खटपट की खबरें लंबे वक्त से आ रही हैं. खबरें तो ये भी हैं अभिषेक निमरत को डेट कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़