Saudi Arabia के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान में अपने देश के निवेश को 10 अरब डॉलर पर पहुंचाने और पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास अपनी जमा को बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने की संभावनाओं पर गौर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. पाकिस्तान के मीडिया में मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
Trending Photos
Saudi Arabia Pakistan: सऊदी अरब पाकिस्तान को गरीबी से निकालने में पूरी मेहनत कर रहा है. सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान ने पाकिस्तान में अपने देश के निवेश को 10 अरब डॉलर पर पहुंचाने और पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास अपनी जमा को बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने की संभावनाओं पर गौर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है. पाकिस्तान के मीडिया में मंगलवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई.
रिपोर्ट में क्या कहा गया?
सऊदी संवाद समिति सऊदी प्रेस एजेंसी के हवाले से प्रकाशित इस रिपोर्ट के मुताबिक, युवराज बिन सलमान ने पाकिस्तान में सऊदी अरब के निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक पहुंचाने से संबंधित पहलुओं पर गौर करने का निर्देश दिया है.
पिछले साल 25 अगस्त को सऊदी अरब ने वित्तीय संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अपने निवेश को बढ़ाकर 10 अरब डॉलर तक ले जाने की घोषणा की थी. सऊदी अरब के युवराज ने पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के पास जमा की जाने वाली राशि को भी बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने के बारे में सऊदी विकास कोष (एसडीएफ) को अध्ययन करने को कहा है. गत दो दिसंबर को सऊदी अरब ने अपनी जमा को तीन अरब डॉलर से बढ़ाकर पांच अरब डॉलर करने की घोषणा की थी.
सऊदी अरब के युवराज और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बीच संचार का ढांचा मौजूद होने के बीच यह निर्देश सामने आया है. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने सऊदी अरब की यात्रा कुछ दिन पहले ही पूरी की है.
कतर ने भी की मदद
सऊदी अरब ने ही नहीं कतर ने भी पाकिस्तान की मदद की है. कतर ने बाढ़ संकट से निपटने में पाकिस्तान की मदद के लिए 2.5 करोड़ डॉलर देने की घोषणा की. इसकी आधिकारिक जानकारी कतर समाचार एजेंसी ने दी. पाकिस्तान को दान देने की घोषणा कतर के विदेश मामलों के राज्य मंत्री सुल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने जिनेवा में आयोजित एक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाषण के दौरान की.
अल-मुरैखी ने कहा, कतर का समर्थन अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और सहयोग की भावना के प्रति अपनी प्रतिबद्धता और संकटों को कम करने में उनकी भूमिका, विनाशकारी बाढ़ के बाद सुधार और पुनर्निर्माण चरणों की जरूरतों और प्राथमिकताओं को पूरा करने के महत्व से पैदा हुआ है.
अल-मुरैखी ने कहा, इस विनाशकारी आपदा के पैमाने, पाकिस्तान में बाढ़ के कारण हुई तबाही और दर्दनाक ²श्यों के साथ-साथ पाकिस्तान के लोगों के विस्थापन और पीड़ा को देखकर दुख हुआ. उन्होंने कहा, सितंबर 2022 में, कतर ने पाकिस्तान को बाढ़ से लड़ने में मदद करने के लिए पहली उड़ान भेजी थी, और वह उड़ान खोज और बचाव कार्यों के लिए विशेष तंत्र के साथ-साथ एकीकृत उपकरणों के साथ एक मेडिकल टीम से लैस थी.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं