SBI बैंक में पैसे निकालने गई महिला, विदड्रा स्लिप पर लिखी ऐसी चीज; पढ़कर भन्ना गया कैशियर का सिर
Advertisement
trendingNow12613825

SBI बैंक में पैसे निकालने गई महिला, विदड्रा स्लिप पर लिखी ऐसी चीज; पढ़कर भन्ना गया कैशियर का सिर

SBI Bank Branch: इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई सारे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कुछ लोग खुद से वीडियो बनाकर वायरल होना चाह रहे हैं, तो कुछ अजीबोगरीब हरकतें करके ट्रेंड में बने रहना चाहते हैं.

 

SBI बैंक में पैसे निकालने गई महिला, विदड्रा स्लिप पर लिखी ऐसी चीज; पढ़कर भन्ना गया कैशियर का सिर

Withdrawal Slip Viral: इन दिनों सोशल मीडिया पर महाकुंभ को लेकर कई सारे वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं. कुछ लोग खुद से वीडियो बनाकर वायरल होना चाह रहे हैं, तो कुछ अजीबोगरीब हरकतें करके ट्रेंड में बने रहना चाहते हैं. महाकुंभ में स्नान करने के लिए देश व दुनिया भर से कोने-कोने से लोग आ रहे हैं. यूपी के प्रयागराज तक आने के लिए कितना खर्च होगा, उसका स्टीमेंट पहले से ही लगा ले रहे हैं और कैश अपनी जेब में रखना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जब एक महिला ने बैंक के पैसे निकालने के लिए विदड्रा स्लिप पर हैरान कर देने वाली चीज लिखी.

 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्लिप हुई वायरल

जैसा कि आप वायरल होने वाली रील में देख सकते हैं कि एक महिला ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) से पैसे निकालने के लिए विदड्रा स्लिप ली और उसे भरना शुरू किया. सबसे पहले उसने अपना नाम लिखा, "राधिका शर्मा." इसके बाद उसने दिनांक और अकाउंट नंबर लिखा.

 

नकद और चेक विवरण में महिला ने 'पति के साथ घूमने जाना है' वजह बताई. इतना ही नहीं, राशि में महिला ने अपनी जोडिएक साइन कुंभ लिख दिया. हालांकि, महिला को दस हजार रुपए निकालने थे तो उसने कुल रकम के सामने 10,000/- लिख दिया. कुल योग में उसने कुंभ मेला लिख दिया.

 

 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prem Yadav (@smartprem19)

 

वीडियो पर लोगों ने दी कुछ ऐसी प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर यह तस्वीर झट से वायरल हो गई और अब इस पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि देखकर मालूम पड़ रहा है कि वायरल होने के लिए सिर्फ इस पर्ची को तैयार किया गया है. जबकि किसी और ने कहा कि शायद महिला ने यह सब लिख दिया लेकिन जब किसी ने देखा तो इसकी तस्वीर लेकर वायरल कर दी. हालांकि, जी न्यूज इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता.

पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, "राधिका की राशी तुला होती है. रील बनाने से पहले अकल भी लगाया करो." एक अन्य ने लिखा, "राधिका की राशि तुला होगी कुंभ नहीं." एक तीसरे ने लिखा, "अकाउंट में पैसा नहीं होगा तो भी बैंक को देना पड़ेगा."

Trending news