Viral Video : पैसेंजर ने रेलवे अधिकारी से खुल्ले मांगे तो दे डाली RPF बुलाने की धमकी, झड़प का Video वायरल
Advertisement
trendingNow12607750

Viral Video : पैसेंजर ने रेलवे अधिकारी से खुल्ले मांगे तो दे डाली RPF बुलाने की धमकी, झड़प का Video वायरल

Viral Video : एक पैसेंजर और CCTC अधिकारी के बीच बहस का वीडियो वायरल हो गया, जिसमें अधिकारी पर छुट्टे होने के बावजूद चिल्लर न देने का आरोप लगाया गया है. 

Viral Video

Viral Video : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पैसेंजर और एक कमर्शियल कम टिकट क्लर्क (CCTC) के बीच गर्मागर्म बहस दिखाई दे रही है, इस घटना में अधिकारी के व्यवहार की कई लोगों ने आलोचना की है. इस वीडियो को पैसेंजर ने रिकॉर्ड किया है. जो एक अधिकारी के नेम टैग से शुरू होता है और फिर एक बॉक्स दिखाया जाता है, जिसमें 20 और 50 रुपये के नोट रखे हुए हैं.

बताया वीडियो में 

वीडियो में पैसेंजर बताया, "मैंने इसे 50 रुपये दिए और कहा कांदिवली रिटर्न देना. भाई बोले चिल्लर नहीं है, जबकि वहां पूरे 20-20 के नोट रखे हुए थे."

सुरक्षा बल बुलाने की दी धमकी 

रेलवे अधिकारी ने पैसेंजर के चिल्लर के अनुरोध पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "साइड में हटो," और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को बुलाने की धमकी दी. पैसेंजर ने फिर भी चिल्लर की मांग जारी रखी. इस बीच, एक अन्य व्यक्ति ने पैसेंजर को डिजिटल स्कैनर का उपयोग करके भुगतान करने की सलाह दी, जिससे समस्या और बढ़ गई. हालांकि, पैसेंजर ने यह कहते हुए मना कर दिया, "नहीं है मेरे पास स्कैनर."

सोशल मीडिया पर होने लगी आलोचना

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, कई लोगों ने CCTC अधिकारी की आलोचना की, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने चिल्लर नहीं दिया. कुछ ने शिकायत की कि रेलवे अधिकारी यात्रियों को उचित सेवा प्रदान नहीं कर रहे हैं.

एक यूजर ने टिप्पणी की, "राष्ट्र की आत्मा मर चुकी है." एक अन्य ने लिखा, "यही नौटंकी करते हैं ताकि पैसेंजर चिल्लर के चक्कर में इनसे पैसे लिए बिना चला जाए." "नहीं देने तो नहीं देने, सरकारी आदमी की मर्जी," एक अन्य ने ध्यान दिलाते हुए कहा. वहीं, किसी ने लिखा, "लोग 500 का नोट लेकर आएंगे और 10-20 रुपये का टिकट लेंगे; हर किसी को चिल्लर देना संभव नहीं है."

Trending news