Stunt Viral video: इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें अंकल ने अपनी बुलेट को खतरनाक तरीके से कुएं के अंदर पूरी रफ्तार में दौड़ाया. वीडियो देखकर लोग दंग रह गए हैं, क्योंकि यह स्टंट बेहद जोखिम भरा था.
Trending Photos
Trending video: मौत के कुएं का खेल हर मेले में देखा जा सकता है. यह खेल जितना देखने में मजेदार लगता है, उतना ही खतरनाक भी होता है. इस खेल में एक छोटी सी गलती आपकी जान को भी जोखिम में डाल सकती है. जिन लोगों ने यह खेल नहीं देखा है, उन्हें बता दें कि इसमें गाड़ियों को एक गहरे कुएं में चलाया जाता है, जहां गाड़ियां उसके दीवारों पर घूमती रहती हैं. इस खेल को देखना रोमांचक होता है, लेकिन यह खतरों से भरा होता है.
हाल ही में एक अंकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी बुलेट बाइक को मौत के कुएं में गोल-गोल घुमाते हुए दिख रहे हैं. इस हैरतअंगेज खेल को देखकर लोग दंग रह गए हैं, क्योंकि यह खतरों से भरपूर होता है और इस खेल को देखना वाकई रोमांचक होता है.
चचा की बुलेट ने हिलाया मौत का कुंआ
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक अधेड़ उम्र के चचा मौत के कुएं के अंदर अपनी बुलेट बाइक लेकर खड़े हैं. चचा अपनी बाइक को बेहद खतरनाक तरीके से ड्राइव कर रहे हैं और पूरी रफ्तार में बाइक दौड़ाते हुए वह कुएं के दीवारों पर चढ़ते हैं. चचा को मौत के कुंए में अपनी बुलेट बाइक को एकदम तेज़ी से दौड़ाते हुए देखा जा सकता है. कुछ समय तक कुएं में बाइक दौड़ाने के बाद, चचा बड़े आराम से अपनी बुलेट को बाहर निकालते हैं, जैसे कुछ हुआ ही नहीं. इस वीडियो को देखकर लोग दंग रह जाते हैं, क्योंकि यह खेल बहुत ही खतरनाक होता है.
वीडियो हुआ बंपर वायरल
मौत के इस खेल का वीडियो इंस्टाग्राम पर @_9_o_d_d_y_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा और करीब 17 लाख लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है. कई लोगों ने चचा की उम्र के बावजूद उनके जोश की जमकर तारीफ की है. वहीं, कुछ लोगों ने अंकल के इस खतरनाक स्टंट को असली खतरों का खेल मानते हुए उनकी बहादुरी को सराहा. कुछ अन्य ने तो अंकल को अपने जमाने का हीरो भी करार दे दिया, जो इस खेल को एक नए लेवल पर लेकर गए हैं.