'ऐसी बारात हो तो नाचने में भी मजा आए', बैंड वालों ने मचाया ऐसा धमाल, वीडियो देख लोग बोले- भाई क्या बजाया!
Advertisement
trendingNow12563775

'ऐसी बारात हो तो नाचने में भी मजा आए', बैंड वालों ने मचाया ऐसा धमाल, वीडियो देख लोग बोले- भाई क्या बजाया!

Viral Video: हाल ही में एक शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बैंड वालों ने ऐसा माहौल बनाया कि बाराती झूम उठे. इस वीडियो में बैंड ने शाहरुख खान की फिल्म "रईस" के प्रसिद्ध गाने "लैला मैं लैला" की धुन बजाई, जिससे बारातियों में नई ऊर्जा का संचार हो गया.

 

'ऐसी बारात हो तो नाचने में भी मजा आए', बैंड वालों ने मचाया ऐसा धमाल, वीडियो देख लोग बोले- भाई क्या बजाया!

Laila Me Laila Bande Performance Video: साल 2017 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म रईस का आइटम सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ था. यह गाना आज भी इतना पॉपुलर है कि पार्टी हो या बारात, लोग इस पर झूमने से खुद को रोक नहीं पाते. फिल्म में इस गाने पर सनी लियोनी ने धमाकेदार परफॉर्मेंस दी थी, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस गाने को अपनी सुरीली आवाज दी थी सिंगर पावनी पांडे ने. 

'लैला मैं लैला' गाने की धुन पर एक शादी में बैंड पार्टी का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बैंड वाले इस हिट गाने की धुन को इतने जोश और शानदार तरीके से बजाते हैं कि बाराती फिर से जोश में आकर डांस फ्लोर पर उतर जाते हैं. बारातियों का यह एनर्जेटिक डांस और बैंड की धुन ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. लोग इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं और बैंड वालों की तारीफ करते नहीं थक रहे.

ये भी पढ़ें: भारत में है एशिया का सबसे अमीर गांव, 99 % लोगों को नहीं है जानकारी
 

शादी में बैंड वालों ने बनाया ऐसा माहौल

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही बैंड ने "लैला मैं लैला" की धुन बजानी शुरू की, बाराती तुरंत ही डांस फ्लोर पर लौट आए और जोश के साथ नाचने लगे. बैंड वालों ने गाने की बीट्स के साथ ढोल का ऐसा तालमेल बिठाया कि माहौल में चार चांद लग गए.  वीडियो में बैंड वालों की परफॉर्मेंस इतनी शानदार थी कि लोग उनके नंबर मांगने लगे ताकि वे अपनी शादी या किसी अन्य समारोह में उन्हें बुक कर सकें. बैंड वालों ने जिस आत्मविश्वास और जोश के साथ परफॉर्म किया, वह वाकई काबिले तारीफ है.  एक अच्छा बैंड और डीजे किसी भी शादी या समारोह में जान डाल सकते हैं. बैंड वालों की धुन और बारातियों का जोश मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं कि हर कोई नाचने पर मजबूर हो जाता है.

वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर m_krishna_band_borsad नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,  ‘लैला में लैला’ गाने पर परफॉर्मेंस. वीडियो को अब तक एक करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 37 हजार से  ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. लोग बैंड वालों की तारीफ में तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "बहुत हार्ड भाई," तो किसी ने कहा, "ऐसी शादी में डांस करने के अलग ही मजे आते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई दिल गार्डन गार्डन हो गया है."

Trending news