दिनदहाड़े गमला लेकर भागीं 'आंटी', CCTV में कैद, वीडियो देख लोग बोले- आखिर ये किसकी मां हैं?
Advertisement
trendingNow12564955

दिनदहाड़े गमला लेकर भागीं 'आंटी', CCTV में कैद, वीडियो देख लोग बोले- आखिर ये किसकी मां हैं?

Viral CCTV video: हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला दिनदहाड़े किसी के घर के सामने से फूलों के गमले चुराते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला स्कूटर पर आती है, गमला उठाती है और फिर तेजी से वहां से निकल जाती है. जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

दिनदहाड़े गमला लेकर भागीं 'आंटी', CCTV में कैद, वीडियो देख लोग बोले- आखिर ये किसकी मां हैं?

Viral CCTV video: आजकल किसी सार्वजनिक स्थान पर कैमरे की नजर से बचना लगभग नामुमकिन है. हाल ही में एक महिला की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. इस वीडियो को देखकर कुछ लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, तो कुछ इसे मजाकिया अंदाज में ले रहे हैं.  वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक महिला घर के सामने से फूलों के गमले चुराते हुए कैमरे में कैद हो गई. ऐसा लगता है कि आंटी को इस बात का एहसास नहीं था कि कोई तीसरी आंख उन्हें देख रही है. हालांकि, उनकी दिनदहाड़े की गई चोरी अब सबके सामने आ चुकी है, और इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.  

ये भी पढ़ें: सुबह 5 बजे उठने का कोई मतलब नहीं! IIT बॉम्बे से पढ़े करोड़पति की राय ने इंटरनेट पर छिड़ी बहस!

गमला चोरी करते पकड़ी गईं आंटी

भारत में गमला चोरी की एक और अजीब घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला को सीसीटीवी कैमरे में किसी घर के बाहर से पौधा चुराते हुए देखा गया। यह वीडियो हाल ही में X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खाली सड़क और कुछ लोग चलते हुए नजर आते हैं. तभी एक महिला स्कूटर पर आकर कैमरे के फ्रेम में दिखाई देती है. उसकी नजर बाईं ओर एक बिल्डिंग पर टिक जाती है. अचानक वह अपने स्कूटर को एक घर के सामने रोकती है, जल्दी से उतरती है और वहां रखा गमला उठा लेती है. महिला गमले में लगे पौधों को बाकी पौधों से अलग करती है और उसे अपने स्कूटर पर रख देती है. इस दौरान एक कार उसके पास से गुजरती है, लेकिन महिला पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. वह तुरंत स्कूटर पर चढ़ती है और तेज रफ्तार में वहां से भाग जाती है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 

आंटी का कांड देख हंसी रोकना मुश्किल!

वायरल इस वीडियो को अब तक 1 लाख 45 हजार से ज्यादा बार देख चुके हैं. जबकि कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये महिला गमला चुराने क्यों आई थी? कुछ दिन पहले दो लड़कियां बड़े गमले चुराते हुए पकड़ी गई थीं. ये लोग इन गमलों का करते क्या हैं?" वहीं, कुछ लोगों ने इसे भारत में नया ट्रेंड बताते हुए लिखा, "पौधों की चोरी बढ़ती जा रही है." एक और यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "स्कूटर और पेट्रोल अफोर्ड कर सकती हैं, लेकिन गमला नहीं?" दूसरे ने कहा, "फूलों को लेना समझा जा सकता है, लेकिन गमला चोरी करना? कौन चुराता है गमला भाई?" इस तरह, गमला चोरी की ये घटनाएं लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं, और कई यूजर्स इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.

 

Trending news