UP Police Exam 2024: आखिरकार यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है. 17 और 18 फरवरी को आयोजित हुई पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था.
Trending Photos
UP Police Constable Exam 2024: हाल ही में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा 2023 संपन्न हुई है. यह भर्ती परीक्षा उस समय से ही चर्चा में है, जब से इसके लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ थआ. इस समय भी यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2023 के लिए आयोजित की गई परीक्षा 2024 को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर सुर्खियों में है. ऐसा ही एक मामला निधौली कलां में बने परीक्षा केंद्र से जुड़ा है, जहां से बिछिया उतारने का निर्देश मिलने पर एक अभ्यर्थी परीक्षा में ही शामिल नहीं हुई.
उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को किया गया. राज्य की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा को बिना किसी रुकावट सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए तमाम इंतजाम किए गए थे. साथ ही परीक्षा में नकल और किसी भी तरह के फ्रॉड रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. लाखों की संख्या में परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा सेंटर में सिक्योरिटी चेकिंग को लेकर भी कई निर्देश जारी किए गए थे.
जानिए क्या है पूरा मामला
पुलिस भर्ती परीक्षा के इन्हीं निर्देशों में यह भी था कि अभ्यर्थियों को किसी भी तरह के आभूषण आदि पहनकर परीक्षा केंद्र नहीं आना था. स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद भी ऐसे बहुत से अभ्यर्थी थे, जो लोग एग्जाम सेंटर पर ये सब पहनकर पहुंचे. हालांकि, एग्जाम हॉल में एंट्री के लिए होनी वाली सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान इस तरह की सभी चीजें अभ्यर्थियों से उतरवा ली गई. यहां तक कि मैरिड फीमेल कैंडिडेट्स को सुहाग की निशानी बिछिया भी उतारने के लिए कहा गया. यह मामला है निधौली कलां में बने यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र का, जहां एक नवविवाहिता ने सुहाग की निशानी बिछिया उतारने से मना कर दिया और बिना परीक्षा दिए ही लौट गई.
सुहाग की निशानी उतारने से किया इनकार
मिली जानकारी के मुताबिक अभ्यर्थी पूजा की शादी अभी 14 फरवरी को ही हुई है. सभी अभ्यर्थियों की तरह की पूजा से परीक्षा केंद्र पर चेकिंग के दौरान पहले चूड़ी, मंगलसूत्र और कानों में पहने ईयररिंग्स निकालने को कहा गया, जिसे उसने निकाल दिया. इसके बाद दोबारा जब वह एंट्रेस गेट पर गई तो चेकिंग करने वालों ने बिछिया भी उतारने के लिए कहा, जिस पर नवविवाहिता ने सुहाग की निशानी बताते हुए बिछिया उतारने से मना कर दिया, तो उसे परीक्षा में बेठने के लिए अंदर एंट्री नहीं दी गई.
शादी के शगुन वाला कंगन भी उतारने को कहा गया
इसी तरह का एक मामला एक और केंद्र से सामने आया, जहां एक युवक शादी के शगुन वाला कंगन बांधकर परीक्षा देने पहुंचा. चेकिंग के दौरान उसे कंगन उतारने को कहा गया. इस पर परीक्षार्थी ने कहा कि सोमवार को उसकी शादी है और यह शगुन का कंगन बंधा है, जिसे शादी से बाद ही खोला जा सकता है. वह विनती करता रहा, लेकिन चेकिंग करने वालों ने एक न सुनी. इस दौरान उच्च अधिकारियों का केंद्र पर पहुंचना हुआ, तब अभ्यर्थी ने उनसे अनुरोध किया, जिसके बाद अभ्यर्थी को प्रवेश मिल सका.
बता दें कि सभी परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों की अंगूठी, लॉकेट, बेल्ट उतरवा दिए गए थे. वहीं, महिला अभ्यर्थियों के दुपट्टे समेत कलाई पर बंधे कलावा भी उतरवा दिए गए.