भूत का एहसास या प्रैंक का कमाल? ऑफिस में शख्स ने साथ हुआ ऐसा कारनामा, जिसे देख हंसी से लोटपोट हुए लोग!
Advertisement
trendingNow12564840

भूत का एहसास या प्रैंक का कमाल? ऑफिस में शख्स ने साथ हुआ ऐसा कारनामा, जिसे देख हंसी से लोटपोट हुए लोग!

Funny Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, एक शख्स के साथ ऐसा ऑफिस में ऐसा मजाक हुआ. जिसे देखकर लोग हंसी से लोटपोट हो गए. 

भूत का एहसास या प्रैंक का कमाल? ऑफिस में शख्स ने साथ हुआ ऐसा कारनामा, जिसे देख हंसी से लोटपोट हुए लोग!

Funny Video: हर दिन सोशल मीडिया पर लोग अलग-अलग वीडियो पोस्ट करते हैं. इनमें से कुछ वीडियो मजेदार होते हैं, और वे तेजी से वायरल हो जाते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे, तो आपने भी ऐसे वायरल वीडियो जरूर देखे होंगे. इनमें से कई बार प्रैंक वाले वीडियो भी सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. फिलहाल एक ऐसा ही प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो रहा है.

ये भी पढ़ें: 3BHK, 15 खूबियां, लड़की का रूममेट ढूंढने का ऐसा अंदाज कि आप इंकार नहीं कर पाएंगे!

ऑफिस में आराम से बैठे शख्स के साथ ऐसा मजाक

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ऑफिस की कुर्सी पर बैठकर आराम कर रहा है. उसने दोनों हाथ सिर के पीछे रखे हुए हैं और पूरी तरह चिल मोड में है तभी उसके साथ एक और शख्स बहुत डरावना मजाक करता है. पर्दे के पीछे से वह शख्स पोछा उठाकर उसके सिर पर डाल देता है. यह देखकर वह ऐसा घबराता है जैसे सच में कोई भूत आ गया हो. डर के मारे वह तेजी से वहां से भाग जाता है. इस मजेदार प्रैंक की वजह से वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.वायरल हो रहा यह वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं है मगर अभी सोशल मीडिया पर लोग इसे काफी देख रहे हैं. 

 

वीडियो देखकर यूजर हंसी से लोटपोट 

वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @TheBest_Viral नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा,  'अभी रिलैक्स करने का समय नहीं है.' वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है . वहीं कई लोग इसे लाइक किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई के साथ तो गलत हुआ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मजा आ गया वीडियो देखकर." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ऐसा मजाक करता है भाई".

Trending news