Viral Photo: इन दिनों सोशल मीडियो पर दूल्हे और दुल्हन के नाम का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हे का नाम अनिल और दुल्हन का नाम समस्या लिखा हुआ है जिसे देखकर लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
Trending Photos
Viral Photo: सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बहुत अलग और अनोखी है। यहां कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है और यह किसी को भी हैरान कर सकता है। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव होंगे तो अक्सर तरह-तरह के वायरल वीडियो और फोटो देखते होंगे. कभी लड़ाई का वीडियो वायरल होता है, तो कभी कोई मजेदार स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर छा जाता है. इसके अलावा जुगाड़, स्टंट, डांस जैसे वीडियो भी काफी वायरल होते हैं. लेकिन इस समय एक तस्वीर बहुत ही खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान है.
ये भी पढ़ें:क्या उबासी है एक वायरल बीमारी? जब एक उबासे, तो बाकी सब भी क्यों फॉलो करते हैं?
बारात से पहले हुआ हैरान कर देने वाला मामला
अभी जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें एक गाड़ी दिखाई दे रही है. गाड़ी के पीछे वाले कांच पर एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें दूल्हा और दुल्हन के नाम लिखे गए हैं जो लोग गांव की बारात देख चुके हैं, उन्हें यह पता होगा कि गाड़ियों पर अक्सर दूल्हा और दुल्हन के नाम का पोस्टर लगाया जाता है. इसी तरह का पोस्टर इस गाड़ी पर भी लगा है, जिसमें दूल्हे का नाम "अनिल" लिखा हुआ है, लेकिन दुल्हन का नाम कुछ इस तरह से लिखा गया है कि वह "समस्या" नजर आ रहा है. इसे देखकर लोग हंसी नहीं रोक पा रहे हैं, और यही वजह है कि यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
गाड़ी के पोस्टर में दुल्हन का नाम देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं
वायरल इस पोस्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर malik_jyodeep नाम के अकाउंट से पोस्ट किया है और कैप्शन का में लिखा, "लड़के का नाम समाधान होना चाहिए." वीडियो को अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 78 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसा कौन नाम रखता है भाई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "तब तो दूल्हे का नाम समाधान होना चाहिए." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अनिल की समस्या है ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई के पास शादी होते ही समस्या आ गई." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अनिल के साथ समस्या खड़ी होने वाली है."