Government Job: हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जहां एक बेटे ने सरकारी नौकरी पाकर अपनी मां को सलामी दी. इसके बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है.
Trending Photos
Government Job Mother Cries: आपने देखा लोग जब कोई सैनिक शहीद होता है, तो उसका पार्थिव शरीर उसके गांव लाया जाता है और उसे राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाती है. इस मौके को देखने के लिए आसपास के कई गांवों के लोग भी आते हैं. लकिन जब कोई गांव का लड़का फौजी में भर्ती होकर अपने गांव आता है तो लोग उसके सम्मान में फुल माला लेकर खड़े हो जाते है.
ऐसा ही इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वयारल हो रहा है. जिसमें एक फौजी अपनी वर्दी पहने हुए जब घर आता है तो उसे देखने के लिए पूरा गांव ईकठ्ठा हो जाते है फिर वह ऐसा करता है, जिसे देखकर लोग भावुक हो जाते है.
ये भी पढ़ें: महिला ने 'तेजस राजधानी' के First AC का कराया टूर, सुविधाओं को देख लोग बोले- 'हम गरीब हैं!
मां को यूं दी सलामी पूरा गांव हो गया भावुक
इस वीडियो में एक जवान अपनी वर्दी में घर लौटता है. पूरा गांव उसे देखने के लिए इकट्ठा हो गया है. जैसे ही वह अपने घर पहुंचता है, वह अपने जूते उतारकर परेड करता हुआ अपनी मां के पास जाता है और उन्हें सलामी देता है. मां और बेटे दोनों ही इतने भावुक हो जाते हैं कि उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब परिवार के लिए सरकारी नौकरी का क्या महत्व होता है
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सेना का जवान अपनी वर्दी पहने जब घर लौटता है तो उसे देखने के लिए पूरा गांव ईकठ्ठा हो जाते हैं. उसके घर के लोग हाथ में माला-फुल के साथ उसका स्वागत करने के लिए गेट पर तैयार रहते हैं. इसी दौरान फौजी अपना जूते उतारकर परेड करते हुए अपने मां के पास पहुंचता है और अपने टोपी मां को पहना कर उसे लगे लगाकर रोने लगता है. जबकि वहीं मौजुद लोगों के आंखों में भी आंसु आते हैं. जिसे देखकर लोग भावुक हो गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर tejas_defence_academy_kuchamn नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "एक ग़रीब परिवार के लिए सरकारी नोकरी क्या होती है देखिए वीडियो." वीडियो को अब तक 39.1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 7 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कनेंट करते हुए लिखा, "भाई ये खुशी आंसु हैं."
एक यूजर ने लिखा, "इन खुशियों की वैल्यू एक गरीब परिवार समझता है अच्छे से." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आपका जीवन सफल हो गया भाई जो आप अपनी मां के सामने यूनिफॉर्म में आए." वीडियो देखकर कई लोग कमेंट में जय हिंद लिख रहे हैं