Jobs vs Business:सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक पिकअप पर दो शख्स और कुछ कैटरिंग का सामान नजर आ रहा है. एक शख्स बोल रहा है कि, " किए थे बीकेट मैकेनिकल इंजीनियरिंग घर वाले बेरोजगार बोलने लगे...
Trending Photos
Jobs vs Business: वर्तमान समय में बेरोजगारी एक बड़ी समस्या बन गई है, वहीं कुछ युवा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर हमें कई ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जहां युवा अपने खुद के बिजनेस शुरू कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोग ऑनलाइन ट्यूटरिंग, फ्रीलांसिंग तो कुछ अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं. हाल ही में एक बीटेक वाला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Diwali के पहले ही कपल ने किया ऐसा कारनामा, जिसे देखकर लोग हंस हंस के लोटपोट हो गए
देखिए क्या पूरा मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पिकअप पर दो शख्स और कुछ कैटरिंग का सामान नजर आ रहा है. एक शख्स बोल रहा है कि, " किए थे बीकेट मैकेनिकल इंजीनियरिंग घर वाले बेरोजगार बोलने लगे, दोस्त यार बोलने लगे कि बेरोजगार हो गया. फिर मैंने सीजन वाला काम शुरु कर दिया, अब देखों लाखों रुपये कमाएंगे और चार दिन के लिए दिवाली पर दुकान लगाने जा रहे हैं, फिर शादी विवाह वाला काम करेंगे, फिर होली वाला करेंगे." फिर उसने बोला, "बीटेक ऐसी चीज होती है कि कुछ करे या न करे जिन्दगी जीना सिखा देती है." फिर उसने बोला, "देखो जो हमारे पीछे लड़का बैठा हुआ है वो बीसीए किया है जा रहे हैं बिजनेस करेंगे." फिर बोला, "बिजनेस ऐसी चीज होती है तुम इसे जहां से छोड़ोगे, वहीं से तुम्हारा बेटा स्टार्ट करेंगा. और सरकारी नौकरी के लिए तुम्हें भी पढ़ना पड़ेगा और तुम्हारे बच्चे को भी पढ़ना पड़ेगा." वीडियो देखकर लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Ye hota hai business ....motivation pic.twitter.com/cA0BNwBkpO
— Mohini Of Investing (@MohiniWealth) October 28, 2024
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @MohiniWealth नाम के अकाउंट पर पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "ये होता है बिजनेस." इस वीडियो को अब तक एक लाख 90 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, 3,972 लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बीटेक करने के बाद शख्स कुछ भी कर सकता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बिजनेस आदमी को राजा बना कर रखता है चाहे वो पानी पूड़ी वाला हो या तो रतन टाटा सर जैसे हो, लेकिन मैं शिक्षा को पहला स्थान देता हूं शिक्षा नहीं तो कुछ भी नहीं."