कंबल ओढ़े गहरी नींद में सो रहा था शख्स, अचानक आ पहुंचा चीते का परिवार, जिसे देख लोग बोले-गजब प्यार है?
Advertisement
trendingNow12569258

कंबल ओढ़े गहरी नींद में सो रहा था शख्स, अचानक आ पहुंचा चीते का परिवार, जिसे देख लोग बोले-गजब प्यार है?

Cheetah Sleep With Man Viral Video: एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कंबल ओढ़कर गहरी नींद में सो रहा है.अचानक चीते का पूरा परिवार आकर उसके पास लेट जाता है और उससे चिपककर सोने लगता है जिसे देककर लोग बोले...

कंबल ओढ़े गहरी नींद में सो रहा था शख्स, अचानक आ पहुंचा चीते का परिवार, जिसे देख लोग बोले-गजब प्यार है?

Viral Video: सोशल मीडिया पर जंगली जानवरों के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं, जहां आमतौर पर उन्हें शिकार करते हुए देखा जाता है. लेकिन इस बार वायरल हो रहे वीडियो में जंगली जानवरों को इंसान से चिपक कर सोते हुए देखना एक अलग ही अनुभव है. यह दिलचस्प वीडियो आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है. 

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर इस छोटी-सी बच्ची के हुए फैन, सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, लिखा- 'जहीर खान..
 

अचानक आ पहुंचा चीते का परिवार

इस वीडियो में एक शख्स कंबल ओढ़कर सो रहा है, और तभी तेंदुए का पूरा परिवार उसके पास आकर सोने के लिए लेट जाता है. तेंदुए उसके कंबल से चिपककर आराम से सोते नजर आते हैं. सबसे हैरानी की बात यह है कि तेंदुए उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, "किसी जंगल के गांव में एक वृद्ध व्यक्ति के पास तेंदुए का परिवार आकर सोता था. जब यह बात वन्यजीव विभाग को पता चली, तो उन्होंने वहां सीसीटीवी कैमरे लगा दिए.  इसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हो गए. 

कंबल ओढ़े गहरी नींद में सो रहा था शख्स

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स कंबल ओढ़कर आराम से सो रहा है, और तभी जंगली बिल्लियों (तेंदुए) का एक परिवार आकर उसके पास लेट जाता है. ये नजारा जितना हैरान करने वाला है, उतना ही इसे देखकर जानवरों पर प्यार और थोड़ा डर भी महसूस हो सकता है. 

 

वीडियो देख लोग जमकर कर रहे हैं तारीफ

हालांकि, वीडियो के साथ दी गई जानकारी पूरी तरह सही नहीं है. Daily Paws वेबसाइट के अनुसार, यह वीडियो साउथ अफ्रीका का है और करीब 2-3 साल पुराना है. इसमें दिखने वाले व्यक्ति का नाम डॉल्फ सी वॉल्कर है, जिन्हें "चीता विस्परर" के नाम से जाना जाता है. डॉल्फ जंगली जानवरों के संरक्षण और उनके साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए काम करते हैं. यह वीडियो उनकी अनोखी और गहरी समझ को दिखाता है, जो इंसानों और जंगली जानवरों के बीच के भरोसे को उजागर करता है. 

Trending news