Tata Technologies ने स्टॉक मार्केट में आते ही मचाया तहलका तो इंटरनेट पर बने ऐसे Funny Memes
Advertisement
trendingNow11985910

Tata Technologies ने स्टॉक मार्केट में आते ही मचाया तहलका तो इंटरनेट पर बने ऐसे Funny Memes

Stock Market: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग की. टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई.

Tata Technologies ने स्टॉक मार्केट में आते ही मचाया तहलका तो इंटरनेट पर बने ऐसे Funny Memes

Tata Technologies IPO: टाटा टेक्नोलॉजीज (Tata Technologies) ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में बंपर लिस्टिंग की. टाटा टेक्नोलॉजी के शेयर 500 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 140 फीसदी के बंपर प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुई. हालांकि, जिन लोगों को आईपीओ अलॉट किया गया था और जिन्हें अलॉट नहीं किया गया था, उनके इंटरनेट मीम्स दिल जीत रहे हैं. टाटा टेक्नोलॉजीज स्टॉक मार्केट लिस्टिंग पर कुछ दिल छू लेने वाले इंटरनेट मीम्स सामने आए हैं, जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट ही जाएगी. खासकर, एक्स पर लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया, जिन्हें आईपीओ अलॉट नहीं हुए.

चलिए देखते हैं कि आखिर किस तरह के मीम्स एक्स पर वायरल हो रहे हैं-

 

 

 

 

 

 

 

 

कैसा रहा स्टॉक मार्केट में टाटा टेक्नोलॉजीज?

टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर बीएसई पर 500 रुपये के इश्यू प्राइस से 139.99 प्रतिशत के ऊपर यानी 1,199.95 रुपये पर लिस्ट हुए. इसके बाद यह 40 प्रतिशत और चढ़कर 1,400 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, मॉर्केट बंद होने तक शेयर के दाम 1325 पर आ गए. वहीं, एनएसई पर टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर 140 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1,200 रुपये पर लिस्ट हुआ. इसके बाद में स्टॉक बढ़कर 1,400 रुपये पर पहुंच गया. सुबह के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 52,939.74 करोड़ रुपये रहा.

Trending news