Rahul Gandhi Shoes Price: बाप रे! राहुल गांधी ने पहने 3 लाख रुपये के जूते? क्या है वायरल फोटो की सच्चाई
Advertisement
trendingNow12567582

Rahul Gandhi Shoes Price: बाप रे! राहुल गांधी ने पहने 3 लाख रुपये के जूते? क्या है वायरल फोटो की सच्चाई

Rahul Gandhi shous news: संसद का शीतकालीन सत्र विपक्ष के शोरशराबे और हंगामे की भेंट चढ़ गया. आखिरी दिन तक जमकर बवाल मचा. इसी दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जूते अचानक सुर्खियों में आ गए. सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि उनके जूतों की कीमत तीन लाख रुपये है. आइए जानते हैं क्या है इस दावे की सच्चाई. 

Rahul Gandhi Shoes Price: बाप रे! राहुल गांधी ने पहने 3 लाख रुपये के जूते? क्या है वायरल फोटो की सच्चाई

Rahul Gandhi Shoes price Fact Check: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर अपने ड्रेसिंग सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं. हालांकि इस बार वो सर्दियों में व्हाइट टी-शर्ट पहनकर घूमने जैसी वाहवाही बटोरने के बजाए सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर हैं. इस बार एलओपी को उनके जूते को लेकर टारगेट किया गया. सोशल मीडिया पर घूम रही पोस्ट्स के मुताबिक राहुल गांधी के जूते एक स्विस ब्रांड के हैं जिनकी कीमत तीन लाख रुपये बताई गई तो बवाल मच गया. 

क्या है राहुल गांधी के जूतों की सच्चाई?

संसद का शीतकालीन सत्र सरकार और विपक्ष के बीच तनातनी की भेंट चढ़कर तमाम कड़वी यादों के साथ खत्म हो गया. इसी बीच सांसदों को धक्का मारकर घायल करने से इतर राहुल गांधी के जूतों की चर्चा होने लगी. इसकी वजह उनकी कीमत रही, जिसे लेकर तमाम दावे किए गए. सोशल मीडिया की अंधी दौड़ में किसी ने राहुल गांधी के जूतों की कीमत 1 लाख बताई तो किसी ने कहा एक जोड़ी जूते की कीमत 3 लाख है. 

पहले देखिए एक सियासी पोस्ट- 

ये भी पढ़ें- कश्मीर-लद्दाख में माइनस 24 डिग्री का टॉर्चर, ये दिल्ली के लिए ये चेतावनी तो नहीं? आईएमडी का अलर्ट

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के जूते को लेकर जो ट्रोलिंग हुई, उसमें किसी ने दावा किया कि वो स्विस ब्रांड  ‘On’ का जूता है, जिसकी कीमत 3 लाख है. हालांकि, जब गूगल की मदद से फैक्ट चेक की झड़ी लग गई तो मामला कुछ और निकला. 

सांसद की सैलरी लाखों में इस रेंज का जूता पहनना बड़ी बात नहीं

Olive रंग के जूतों पर जो लोगो लगा है उसे देखकर ये लगा कि वो स्विस ब्रांड Cloud का Cloud 5 Waterproof मॉडल है. प्रोफेशनल हों या पार्ट टाइम रनर्स दोनों के बीच इस कंपनी के ये जूते पॉपुलर हैं. तमाम साइट्स पर इन जूतों का रिव्यू भरा पड़ा है. उसी के मुताबिक ये जूते वजन में काफी हल्के होते हैं इसलिए पहनने वाले को अलग फील कराते हैं. 

जब राहुल गांधी को जूते के लिए घेरा गया तो उनके सपोर्ट्स ने भी इस वार का पलटवार सोशल मीडिया पर शुरू किया. राहुल गांधी फैंस ने उनके जूतों की कीमत 18 हजार तक बताई गई.

दावा था राहुल, ‘On’ ब्रांड का जूता पहने हैं. हालांकि तकनीकि वजह से कंपनी की वेबसाइट पर ‘अपोलोजाइज़, वी आर क्लोज्ड...’जैसे मैसेज दिखे, तो पता चला कि अपने यहां वेबसाइट टेंपररली बंद है.

X पर प्रसारित हुए कुछ दावों में तमाम वेबसाइट्स द्वारा किए गए फैक्ट चेक का तड़का दिखा. हालांकि संबंधित वेबासाइट पर मौजूद कपड़ों, जूतों और अन्य एसेसरीज का दाम 3 लाख दिखा, शायद इसी वजह से 3 लाख के जूतों की कीमत के दावे ने जोर पकड़ा. गूगल पर उस कथित ब्रांड के जूते की कीमत 18 हजार से 24 हजार रुपए के बीच बताई गई.

भारत में सांसदों की प्रति माह सैलरी और भत्ते लाख रुपये से उपर बैठते हैं. ऐसे में एक अभिजात्य परिवार से आने वाले राहुल गांधी के लिए इतनी कीमत का जूता पहनना कोई बड़ी बात नहीं है. फिर भी तमाम लोगों ने राहुल गांधी के जूतों की कीमत को लेकर बात का बतंगड़ और तिल का ताड़ बना डाला. 

राहुल गांधी पहले भी कई बार अपने अटायर को लेकर बीजेपी के टारगेट पर रह चुके हैं. 6 साल पहले उनकी जैकेट के लिए मेघालय बीजेपी ने उन पर निशाना साधा था. बीजेपी ने तब उनकी जैकेट की कीमत 60 हजार बताई थी. वहीं भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दावा किया गया- 'उनकी बरबेरी ब्रांड की टी- शर्ट 41 हजार रुपये की आती है.' यानी महंगे कपड़े पहनकर राहुल गांधी बात करते हैं आम आदमी की.

अगर आप गूगल पर Cloud 5 Waterproof सर्च करेंगे तो on.com वेबसाइट ओपन होगी. हालांकि भारत में ये काफी समय से ऑपरेशनल नहीं है तो कुछ अन्य मैसेज दिखेंगे. कंपनी की सिंगापुर वाली वेबसाइट, जो फिलहाल ऑपरेशनल है उस पर इन जूतों के दाम 290 डॉलर यानी 24580 रुपये के करीब है. अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर भी कथित जूतों की कीमत 20000 के आस-पास है.

fallback

इससे पहले सोशल मीडिया पर कुछ ट्रोलर्स पीएम मोदी के महंगे कपड़ों को लेकर उधम काट चुके हैं. उन दावों को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने भी पीएम मोदी को घेरते हुए उनके कथित सूट की कीमत 10 लाख रुपये बताई थी. ज़ी न्यूज़ ऐसे किसी भी दावों चाहे वो किसी के लिए भी किए गए हों उनकी पुष्टि नहीं करता है.

TAGS

Trending news