राहुल गांधी के खिलाफ FIR, आरोपों की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले... संसद धक्का-मुक्की केस में 5 बड़े अपडेट
Advertisement
trendingNow12567577

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, आरोपों की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले... संसद धक्का-मुक्की केस में 5 बड़े अपडेट

Parliament News: दिल्ली पुलिस ने संसद परिसर में गुरुवार को हुई 'धक्का-मुक्की' के सिलसिले में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है.

राहुल गांधी के खिलाफ FIR, आरोपों की जांच क्राइम ब्रांच के हवाले... संसद धक्का-मुक्की केस में 5 बड़े अपडेट

Rahul Gandhi News: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष (LOP) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मामले की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच करेगी. बीजेपी की शिकायत पर राहुल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. शुक्रवार को यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया.  बीजेपी की शिकायत और कांग्रेस की शिकायतों की जांच भी क्राइम ब्रांच को करनी है. गुरुवार को, संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर संसद के 'मकर द्वार' के पास सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य एक दूसरे के सामने आ गए. इस दौरान विपक्ष और NDA सांसदों के बीच हुई धक्का-मुक्की में पूर्व मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी और लोकसभा सदस्य मुकेश राजपूत घायल हो गए. पढ़ें, संसद धक्का-मुक्की मामले में अब तक के 5 बड़े अपडेट.

  1. राहुल गांधी पर कौन सी धाराएं लगीं: बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ संसद परिसर में 'धक्का-मुक्की' के दौरान 'शारीरिक हमला और उकसावे' में शामिल होने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी के खिलाफ संसद मार्ग थाने में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत FIR दर्ज की गई है.
  2. और बढ़ सकती हैं राहुल की मुश्किलें: राष्ट्रीय महिला आयोग ने नगालैंड से राज्यसभा सदस्य फान्गनॉन कोन्याक के राहुल गांधी पर लगाए गए आरोप को गंभीरता से लिया है. कोन्याक ने दावा किया था कि जब वह मकर द्वार के पास अन्य सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रही थीं, तभी राहुल उनके पास आ गए और उन पर चिल्लाने लगे. महिला आयोग ने शुक्रवार को अधिकारियों से इस मामले में कार्रवाई करने को कहा और कहा कि ऐसी घटनाएं एक खतरनाक मिसाल कायम करती हैं.
  3. कांग्रेस ने कहा, ध्‍यान भटकाने को बीजेपी का नाटक: कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि BJP ने आंबेडकर के बारे में गृह मंत्री अमित शाह की कथित 'अपमानजनक' टिप्पणी से ध्यान भटकाने के लिए संसद परिसर में 'पूर्वनियोजित नाटक' किया. उन्होंने कहा कि विपक्ष बाबासाहेब से जुड़े इस विषय को जोर-शोर से उठाता रहेगा. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया जाना प्रतिशोध, ध्यान भटकाने और अपमान की राजनीति का हिस्सा है.
  4. लोकसभा स्पीकर की चेतावनी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक दिन पहले, गुरुवार को संसद परिसर में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हुई कथित धक्का-मुक्की का हवाला देते हुए कहा कि संसद की मर्यादा और गरिमा सुनिश्चित करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि संसद के किसी भी द्वार और परिसर के भीतर धरना-प्रदर्शन नहीं करना है और यदि ऐसा होता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. 
  5. गतिरोध के बीच संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त: संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. इस सत्र में संविधान की यात्रा पर विस्तृत चर्चा और 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से जुड़े दो विधेयकों के पेश किए जाने के साथ ही कुछ मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति बनी रही. सत्र के दौरान लोकसभा की 20 बैठकें हुईं, जो 62 घंटे तक चलीं और उत्पादकता 57.87 प्रतिशत रही. राज्यसभा का 266वां सत्र भी शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि सदन में 40.03 प्रतिशत ही कामकाज हो सका. उन्होंने कहा कि सदन में कुल 43.27 घंटे ही प्रभावी कार्यवाही हुई जिसमें दो विधेयक पारित किए गए और भारत-चीन संबंधों पर विदेश मंत्री का बयान हुआ. (एजेंसी इनपुट)

तमाम खबरों पर नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी. देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और रहें अपडेटेड!

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news