सड़क पर घोड़े दौड़ा रहा था स्टंटबाज, स्कूटी से आ रही लड़कियों को मारी जोर की लात, देखें Video
Advertisement
trendingNow12519243

सड़क पर घोड़े दौड़ा रहा था स्टंटबाज, स्कूटी से आ रही लड़कियों को मारी जोर की लात, देखें Video

Shocking Incident: घोड़े की किक बहुत खतरनाक हो सकती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक घोड़ा चलते हुए दो लड़कियों को किक मारता है. इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

 

सड़क पर घोड़े दौड़ा रहा था स्टंटबाज, स्कूटी से आ रही लड़कियों को मारी जोर की लात, देखें Video

Horse Kicks Girl On Scooty: हमारे रोजमर्रा के सफर में हम अक्सर घोड़े की सवारी करते हुए या सड़कों पर घोड़े लेकर जाते हुए लोगों को देखते हैं. हालांकि, घोड़े की किक बहुत खतरनाक हो सकती है. घोड़े की किक में करीब 2,000 पाउंड का बल होता है, जो न केवल घोड़े के लिए बल्कि उसके पास से गुजर रहे लोगों के लिए भी खतरनाक हो सकता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक घोड़ा चलते हुए दो लड़कियों को किक मारता है. इस वीडियो को देखकर आप हैरान रह जाएंगे.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग, छाता, फूल... सबसे पहले क्या दिखा? जवाब ही बताएगी आपकी पर्सनैलिटी

वीडियो में दो लड़कियां स्कूटी पर जा रही होती हैं, तभी अचानक एक घोड़ा उनकी तरफ आता है और बिना किसी चेतावनी के उन्हें किक मार देता है. किक लगने से दोनों लड़कियां सड़क पर गिर जाती हैं. इस दृश्य को देखकर आसपास के लोग चौंक जाते हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैलने लगा है.

सड़क पर घोड़े के किक से घायल हुईं लड़कियां

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे घोड़े की किक ने लड़कियों को सड़क पर गिरा दिया. इसके बाद एक युवक घोड़े पर सवार होकर वहां से भाग जाता है. यह देखकर आसपास खड़े लोग गुस्से में आ गए और कुछ लोग उस युवक को पकड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह जल्दी से वहां से फरार हो जाता है. इस घटना को देखकर लोगों के लिए यह एक भयावह अनुभव बन गया. वीडियो में यह भी दिखाई देता है कि लड़कियां सड़क पर गिरने के बाद घायल हो सकती हैं.

 

 

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट viral_ka_tadka द्वारा पोस्ट किया गया था, जिसे अब तक 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो देखने के बाद कई दर्शक इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, जबकि कई लोग उस युवक और घोड़े की सवारी करने वाले व्यक्ति पर गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. कुछ ने तो यह भी कहा कि सड़क पर इस तरह के जानवरों की आवाजाही को लेकर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

Trending news