Video: डर तो टाइगर को भी लगता है! देखिए पानी में उतरा परिवार तो कैसे खूंखार शिकारी से घबराए हुए थे चारों
Advertisement
trendingNow12606699

Video: डर तो टाइगर को भी लगता है! देखिए पानी में उतरा परिवार तो कैसे खूंखार शिकारी से घबराए हुए थे चारों

अगर हमसे कोई पूछे कि सबसे खतरनाक जानवर कौन है? कोई शेर कोई टाइगर का नाम लेगा. लेकिन सच्चाई तो यह है कि डर टाइगर को भी लगता है. सवाल यह है कि किससे? यह जानने के लिए रणथंभौर का वायरल वीडियो देख लीजिए.

Video: डर तो टाइगर को भी लगता है! देखिए पानी में उतरा परिवार तो कैसे खूंखार शिकारी से घबराए हुए थे चारों

रणथंभौर टाइगर रिजर्व से एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर आया है. कैमरे को जूम करके चार टाइगरों को एक साथ देखा गया. वे मगरमच्छ से भरी झील को पार कर रहे थे. काफी दूर से देखे गए इस नजारे से साफ पता चलता है कि कैसे बहादुर माने जाने वाले टाइगरों को भी डर लगता है. मुखिया टाइगर अपने शावकों को साथ लेकर निकला था. उसे झील तो पार करनी ही थी, साथ में अपने परिवार को खतरनाक शिकारी से भी बचाना था. आगे क्या हुआ, वीडियो में देखिए.

एक टाइगर आगे धीरे-धीरे कदम बढ़ा रहा था, उसके पीछे चल रहा टाइगर बार-बार पीछे देख रहा था. साफ है उसे डर लग रहा था कि कहीं पानी के अंदर से आकर मगरमच्छ उसे दबोच न ले. सबसे पीछे दो शावक घबराए हुए थे. मुखिया ने थोड़ी दूर जाकर जब रास्ता क्लियर होने का इशारा किया तब बीच वाला टाइगर थोड़ा पीछे जाकर दोनों शावकों को लेकर आया.

इस मिशन में चारों टाइगरों के कान खड़े थे, आंखें चारों तरफ देख रही थीं. डर उस खतरनाक खंजर की तरह दांतों वाले शिकारियों से लग रहा था, जिसे हम मगरमच्छ कहते हैं. करीब 20 सेकेंड के बाद वे आश्वस्त हुए कि करीब 500 मीटर की दूरी तक कोई मगरमच्छ नहीं दिख रहा है. अब चारों टाइगर चलने लगते हैं. पानी के बीच में पहुंचते ही उनकी स्पीड बढ़ जाती है. मुखिया रिस्क लेने के मूड में नहीं था. वह उछलना शुरू कर देता है जिससे लेक को जल्दी पार किया जा सके. बाकी मेंबर भी वैसा ही करते हैं और पूंछ उठाए चारों टाइगर झाड़ियों में ओझल हो जाते हैं.

यहां यह भी जान लीजिए कि रणथंभौर में अक्सर टाइगर और मगरमच्छ का आमना सामना हो जाता है. पानी में रहे तो मगरमच्छ और जमीन पर मिला तो टाइगर भारी पड़ता है.

Trending news