General knowledge: क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा राज्य है, जहां न तो कुत्ता (डॉगी) और न ही सांप पाए जाते हैं? इसके पड़ोसी राज्य में सबसे ज्यादा सांप मिलते हैं. यह खूबसूरत राज्य मालदीव जैसा है और यहां 600 से भी ज्यादा मछलियों की प्रजातियां पाई जाती हैं.
भारत का एक अनोखा राज्य है, जहां एक भी कुत्ता (डॉगी) नहीं पाया जाता है. यह राज्य अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. क्या आप जानते हैं इस राज्य का नाम क्या है?
लक्षद्वीप, भारत का एक खूबसूरत द्वीप है जो मालदीव की तरह दिखता है. यहां आप परिवार के साथ शानदार समय बिता सकते हैं और स्पोर्ट एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां एक जानवर ऐसा है जिसे ज्यादातर लोग पालते हैं, पर यहां पर बैन है.
यह जानवर कोई और नहीं, बल्कि कुत्ता (डॉगी) है. डॉगी पालना बहुत लोगों को पसंद होता है क्योंकि उसे इंसान का सबसे वफादार दोस्त माना जाता है. लेकिन लक्षद्वीप में आपको एक भी कुत्ता नहीं मिलेगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक, लक्षद्वीप रेबीज फ्री राज्य है. यहां आने वाले पर्यटकों को भी कुत्ते लाने की इजाजत नहीं है.
लक्षद्वीप में न केवल कुत्ते पर पाबंदी है, बल्कि यहां एक भी सांप नहीं पाया जाता. यह स्नेक फ्री स्टेट है. फ्लोरा एंड फौना ऑफ लक्षद्वीप के अनुसार, यह भारत का इकलौता राज्य है जहां सांप नहीं होते. इसके पड़ोसी राज्य केरल में सांपों की सबसे अधिक प्रजातियां पाई जाती हैं.
लक्षद्वीप 36 छोटे द्वीपों का समूह है, जहां कुल आबादी करीब 64,000 है. इनमें से 96% लोग मुसलमान हैं. हर साल यहां हजारों पर्यटक आते हैं. लक्षद्वीप की मुख्य आमदनी का स्रोत टूरिज्म और मछली पालन है. यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है.
लक्षद्वीप में कुल 32 आइलैंड्स हैं, लेकिन यहां केवल 10 आइलैंड्स पर लोग रहते हैं. इनमें कवाराट्टी, अगाट्टी, अमिनी, कदमत, किलातन, चेतलाट, बिट्रा, आनदोह, कल्पनी और मिनिकॉय शामिल हैं. कुछ द्वीपों पर तो 100 से भी कम लोग रहते हैं. कवाराट्टी यहां की राजधानी है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़