Sonakshi Sinha Sydney Photos: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल शादी के बाद से लगातार कुछ कुछ समय पर विदेश यात्रा करते नजर आ रहे हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटो शेयर की, जिसमें वो पति इकबाल के साथ सिडनी में छु्ट्टियां मनाते हुए नजर आ रही हैं, हालांकि कुछ यूजर्स ने उन्हें ट्रोल भी किया.. देखें फोटो
बॉलीवुड का एक ऐसे कपल जो शादी के बाद से लगातार विदेश यात्रा कर रहा है. दोनों अक्सर ही घूमने निकल जाते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी घूमने की फोटो और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
बता दें, बॉलीवुड का ये सुंदर कपल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल हैं. दोनों नए साल 2025 का जश्न मनाने के लिए सिडनी गए थे. हालांकि, एक्ट्रेस ने सिडनी की पुरानी फोटो रविवार को इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर की. साथ ही मजेदार कैप्शन भी लिखा.
सोनाक्षी ने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि, सिडनी से संडे की सेल्फी. कुछ पोस्टकार्ड जो हम पोस्ट करना भूल गए थे. आखिरी तस्वीर जहीर का आइडिया था. जहां एक तरफ इस फोटो फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ यूजर्स इन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
कपल की फोटो देख एक यूजर ने लिखा, अब कितना घूमोगे भाई...इनका हनीमून खत्म नहीं हो रहा तो वहीं दूसरे ने लिखा, खाली घूमना चल रहा है. हालांकि, दूसरे तरफ फोटोज पर फैंस जमकर प्यार भी लुटा रहे हैं. लोगों ने दिल वाली इमोजी तो किसी ने उन्हें बेस्ट कपल बताया.
फोटो की बात करें तो पहली तस्वीर में जहीर और सोनाक्षी सिन्हा सेल्फी के लिए पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की दो सोलों तस्वीरें हैं. एक तस्वीर में जहीर इकबाल अपनी पत्नी सोनाक्षी सिन्हा के गाल पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि अगली फोटो में दोनों मजेदार तरीके से फोटो लेते हुए दिख रहे हैं.
जानकारी के लिए बता दें, कि सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल यानी 23 जून 2024 को जहीर इकबाल से रजिस्टर्ज मैरिज की थी. सोनाक्षी और जहीर शादी से पहले एक-दूसरे को 7 साल तक डेट किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़