Trending Photos
Success Story Of Niyashi: यूपी के भदोही जिले के सरकारी स्कूल की छात्रा नीयांशी की सफलता की कहानी आपको प्रेरित कर देगी. गांव की रहने वाली नीयांशी ने नेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में चयनित होकर अपने गांव का नाम रोशन किया. फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे ने बताया, "नीयांशी आपके सरोही गांव की रहने वाली है.भारत में गणित का एक बड़ा ओलंपियाड होता है, जिसमें सिर्फ 900 बच्चे ही चयनित होते हैं, और नीयांशी भी उन 900 बच्चों में शामिल थीं."
नीयांशी ने अपनी सफलता का श्रेय ऑनलाइन शिक्षा को दिया. इस पर अलख पांडे ने स्कूल के सभी छात्रों को नीयांशी की ओर से मुफ्त ऑनलाइन अध्ययन सामग्री प्रदान करने का वादा किया. अलख पांडे ने अनाउंस किया था कि "नीयांशी की ओर से इस स्कूल के सभी छात्रों को जो कक्षा 9, 10, 11 और 12 में हैं और जिनको किसी परीक्षा की तैयारी करनी है, उन्हें हम फिजिक्सवाला के सभी बैचेस मुफ्त में देंगे." यह पहल छात्रों को अधिक अवसर देने के लिए है, ताकि वे भी भविष्य में नीयांशी की तरह सफलता प्राप्त कर सकें.
नीयांशी की कड़ी मेहनत की कहानी
नीयांशी की कड़ी मेहनत को दर्शाने वाला एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए पढ़ाई करती दिखी. वह रात 1:30 से सुबह 7:00 बजे तक पढ़ाई करती थी. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा और इसे 934K से अधिक बार देखा गया. नीयांशी की मां ने बताया कि वित्तीय समस्याओं के कारण उसे भदोही के इंग्लिश मीडियम स्कूल में दाखिला नहीं मिल सका, लेकिन फिर भी नीयांशी ने अपनी मेहनत और समर्पण से ऊंची उड़ान भरी. अलख पांडे ने भी उसकी कड़ी मेहनत की सराहना की और कहा, "जो निकलना चाहता है, वह हमेशा रास्ता ढूंढ़ लेता है."
रंग लाती है मेहनत
नीयांशी की समर्पण को देखते हुए अलख पांडे ने उसे एक लैपटॉप तोहफे में दिया और भविष्य में ऑनलाइन शिक्षा जारी रखने के लिए उसे आशीर्वाद दिया. इस वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से अधिक बार देखा गया है. फिजिक्सवाला के फाउंडर अलख पांडे ने हाल ही में एक वीडियो में सरकारी स्कूल के छात्रों को मुफ्त यूट्यूब लेक्चर का इस्तेमाल करके पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया.
उन्होंने यह भी कहा, "Unacademy एक जगह है, हम अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन अगर आप तक पहुंचना है, तो हम सब एक साथ हैं." अलख पांडे ने अन्य ऑनलाइन शिक्षा प्लेटफार्म्स का भी सपोर्ट किया और छात्रों को पढ़ाई शुरू करने का संदेश दिया.
ऑनलाइन शिक्षा के महत्व पर बल दिया
अलख पांडे ने अपने मैसेज में कहा कि वे सिर्फ फिजिक्सवाला के माध्यम से नहीं, बल्कि कई अन्य प्लेटफार्मों के द्वारा छात्रों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध कराना चाहते हैं. उन्होंने Unacademy, Vedantu और Career Will का भी जिक्र किया और कहा कि ये सभी प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर मुफ्त में शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. उनका उद्देश्य देशभर में शिक्षा का स्तर सुधारना और ज्यादा से ज्यादा छात्रों तक पहुंच बनाना है.