Lottery: स्कैम या सच्चाई? 82 लाख रुपये की जीत को समझा मजाक और फिर पलट गई किस्मत!
Advertisement
trendingNow11399575

Lottery: स्कैम या सच्चाई? 82 लाख रुपये की जीत को समझा मजाक और फिर पलट गई किस्मत!

Trending: 59 साल के एक शख्स की किस्मत एक मैसेज (Message) से रातोंरात बदल गई. इस मैसेज में 82 लाख रुपये की लॉटरी जीते जाने की बात कही गई थी लेकिन शख्स इसे एक मजाक (Joke) समझा और फिर...

प्रतीकात्मक फोटो

Social Media: किस्मत पर विश्वास न करने वाले लोगों को भी इस किस्से के बारे में सुनकर किस्मत (Luck) पर थोड़ा बहुत भरोसा होने लगेगा. आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे कि 59 साल के एक शख्स की किस्मत ने रातोंरात उसे लखपति (Lakhpati) बना दिया. हालांकि उसे इस बात पर काफी देर तक यकीन ही नहीं हो रहा था. 

एक मैसेज ने बदली जिंदगी

जो शख्स इस बात से भी अनजान था कि उसने कोई लॉटरी का टिकेट (Lottery Ticket) खरीदा है, उसकी लाखों रुपयों की लॉटरी लग जाती है. बताया जा रहा है कि शख्स अमेरिका (America) में रहता है. एक दिन शख्स के पास एक मैसेज आता है जिसमें लिखा था कि उसने 82 लाख रुपये की लॉटरी जीत ली है. शख्स को इस मैसेज पर भरोसा नहीं होता है. 

मजाक नहीं सच्ची है घटना

दरअसल इस शख्स को लगता है कि इसके दोस्त इसके साथ कोई प्रैंक (Prank) कर रहे हैं. इसने मैसेज को फर्जी समझकर नजरअंदाज कर दिया. हालांकि जिस मैसेज को वो स्कैम (Scam) समझ रहा था वो रिएलिटी थी. लॉटरी नंबर लकी ड्रॉ में सिलेक्ट होने की वजह से शख्स इनाम जीत गया था. बिना मेहनत किए ये शख्स लखपति बन चुका है. रिपोर्ट के मुताबिक शख्स इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि उसने इतनी भारी रकम (Money) जीती है. 

वायरल हुआ किस्सा

सोशल मीडिया पर शख्स के रातोंरात लखपति बनने का ये किस्सा खूब सुर्खियां बटोर रहा है. शख्स ने बार-बार चेक (Check) करने के बाद माना कि उसकी 82 लाख रुपयों की लॉटरी लग चुकी है. शख्स के मुताबिक वो काफी लंबे समय से इस गेम (Game) में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश कर रहा है. अब शख्स की खुशी का कोई ठिकाना ही नहीं है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news