सालियों ने जीजा से पूछा प्रधानमंत्री का नाम, नहीं बता पाने पर दूल्हे के छोटे भाई से करा दी शादी
Advertisement
trendingNow11745826

सालियों ने जीजा से पूछा प्रधानमंत्री का नाम, नहीं बता पाने पर दूल्हे के छोटे भाई से करा दी शादी

Jija Saali Viral News: जब दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया, तो दुल्हन के परिजनों ने उसे दिमाग से कमजोर बता दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन के साथ जबरन शादी करा दी गई.

 

सांकेतिक तस्वीर

Jija Saali News: यूपी के गाजीपुर स्थित सैदपुर थाना क्षेत्र इलाके में शनिवार को एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया, जिसमें शादी हो जाने के बाद सुबह खिचड़ी की रस्म के दौरान दूल्हे से सालियों ने कई सवाल किए, जिसमें देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया. जब दूल्हा प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया, तो दुल्हन के परिजनों ने उसे दिमाग से कमजोर बता दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद दूल्हे के छोटे भाई से दुल्हन के साथ जबरन शादी करा दी गई. जिसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है.

प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया दूल्हा

बता दें कि सैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर गांव निवासी शिव शंकर पुत्र राम अवतार राम की शादी बीते 11 जून को करंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत बसंत पट्टी गांव निवासी लखेदू राम की पुत्री रंजना से तय थी. 6 माह पहले लड़की पक्ष ने लड़के का तिलक चढ़ाया था. इसके बाद से ही लड़का और लड़की मोबाइल के माध्यम से एक-दूसरे से बातचीत किया करते थे. 11 जून को बारात लेकर शिव शंकर शादी के लिए लड़की के घर पहुंचा. रात को शिव शंकर की शादी सभी रीति रिवाज के साथ रंजना से हुई.

सालियों ने पूछा था सवाल

सुबह खिचड़ी की रस्म अदा की जा रही थी. इस दौरान शिव शंकर से उसकी सालियां और साले हंसी मजाक कर रहे थे. तभी शिव शंकर की एक साली ने उससे देश के प्रधानमंत्री का नाम पूछ लिया, लेकिन शिव शंकर देश के प्रधानमंत्री का नाम नहीं बता पाया. यह देखते ही लड़की के परिजन लड़के को हाफ माइंड बताने लगे. लड़के के पिता राम अवतार का आरोप है कि लड़की पक्ष के लोगों ने बड़े लड़के शिव शंकर को हाफ माइंड बताते हुए असलहे के दम पर लड़की की शादी बारात में गए मेरे छोटे लड़के अनंत से करा दी. जबकि मेरे छोटे पुत्र अनंत की उम्र भी अभी कम है.

दूल्हे के छोटे भाई से करा दी शादी

बावजूद इसके हम लोग डर के मारे शादी को मान्यता देते हुए बहू को लेकर घर आ गए. शनिवार को अचानक लड़की पक्ष के लोग मेरे घर आ गए और बहू की विदाई के लिए दबाव बनाने लगे. मेरे मना करने पर वह जबरदस्ती मेरी बहू को खींच कर ले जाने लगे. तब मैंने 112 नंबर पुलिस हेल्पलाइन पर फोन कर मामले की सूचना दी. जिसके बाद दोनों पक्षों को सैदपुर थाने लाया गया. अब यहां निस्तारण के लिए इंतजार किया जा रहा है.

रिपोर्ट: आलोक त्रिपाठी

Trending news