Model के शरीर के टुकड़े किए..खोपड़ी को उबालकर सूप बनाया, फिर ऐसे खुला मर्डर मिस्ट्री का राज
Advertisement
trendingNow11659901

Model के शरीर के टुकड़े किए..खोपड़ी को उबालकर सूप बनाया, फिर ऐसे खुला मर्डर मिस्ट्री का राज

Abby Choi: हांगकांग की इस मॉडल क मर्डर की कहानी इतनी खौफनाक है कि हत्यारों ने उसकी लाश के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और उसका सूप बनाकर पी गए. यह मर्डर मिस्ट्री भारत में हुए श्रद्धा वॉकर कांड से भी खतरनाक थी. इस मॉडल की मर्डर मिस्ट्री के बारे में आइए जानते हैं.

Model  के शरीर के टुकड़े किए..खोपड़ी को उबालकर सूप बनाया, फिर ऐसे खुला मर्डर मिस्ट्री का राज

Murder Case Of Model: कुछ समय पहले श्रद्धा वॉकर की मौत का मामला पूरे देश में चर्चित हुआ था. इस हत्याकांड ने सबको हिला कर रख दिया था, क्योंकि इसमें हत्यारे ने इस लड़की के शरीर के टुकड़े टुकड़े करके फ्रिज में रख दिए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं इससे भी खतरनाक एक मामला हांगकांग में सामने आया था जब एक चर्चित मॉडल की हत्या की गई और उसके भी शरीर के टुकड़े टुकड़े किए गए थे. लेकिन इस मामले में हत्यारों ने उसकी खोपड़ी का सूप बना कर पी लिया था. जब इसका खुलासा हुआ तो मॉडल के पति का भी नाम सामने आया.

दरअसल, हांगकांग की इस मॉडल का नाम एबी चोई था. 28 साल की मॉडल एबी चोई का अपने पूर्व पति और उसके परिवार के साथ संपत्ति को लेकर वित्तीय विवाद चल रहा था. इसी को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था. इसी साल 21 फरवरी के दिन एबी के परिवार के लोग उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाते हैं. मॉडल के गायब होने से पूरे शहर में हड़कंप मच जाता है. गायब होने के कुछेक दिन बाद शहर के ही एक घर में एक फ्रिज में उसके शरीर के टुकड़े पाए गए. पुलिस ने बताया था कि उस घर में एक बिजली की आरी, एक मांस काटने की मशीन और कुछ कपड़े भी मिले थे. 

इसके बाद की कहानी और भी भयानक रही. मॉडल के शरीर के कुछ अंग नहीं मिले लेकिन बाद में पुलिस को सूप के बर्तन में मॉडल का लापता सिर मिला तो हड़कंप मच गया. कहने अब भी खत्म नहीं हुई. जांच में पता चला कि सिर पर कोई त्वचा या मांस नहीं था वह गाजर और मूली जैसे सूप के टुकड़ों के साथ सिर तैर रहा था. यानि मएडले के सिर का सूप बनाकर पिया गया.

बाद में जब जांच पूरी हुई तो पता चला कि मॉडल की हत्या में  पूर्व ससुर और ससुर के बड़े भाई शामिल हैं. अधिकारियों ने मॉडल के पूर्व पति को गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाए गए. हालांकि बाद में इस कत्ल के सभी आरोपी पुलिस की कैद में पहुंच गए. अभी इस मामले में सुनवाई होनी बाक़ी है. 

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर | आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी |

Trending news