Flute Seller: बांसुरी बेचने वाला का दर्द.. पूरे दिन में खाने-पीने भर का नहीं कमा पाया, लोग हो गए इमोशनल
Advertisement

Flute Seller: बांसुरी बेचने वाला का दर्द.. पूरे दिन में खाने-पीने भर का नहीं कमा पाया, लोग हो गए इमोशनल

Sad Story: वीडियो के एक हिस्से में यह बांसुरी विक्रेता रोता हुआ नजर आ रहा है. उसने अपने आंसू पोंछकर वीडियो बनाने वाले से कहा कि वह अभी तक इतना भी नहीं कमा पाया है कि पूरे दिन में वह खाना खा सके.

Flute Seller: बांसुरी बेचने वाला का दर्द.. पूरे दिन में खाने-पीने भर का नहीं कमा पाया, लोग हो गए इमोशनल

Street Flute Seller: राह चलते हमें कई बार ऐसे लोग मिल जाते हैं जो बहुत कम दाम में चीजें बेचते हैं और उनकी चीजें खरीदने वाले भी बहुत कम लोग दिखाई देते हैं. इसी कड़ी में एक बांसुरी विक्रेता का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बहुत ही भावुक तरीके से अपनी बात कहते हुए दिख रहा है. उसने बताया कि उसकी जेब में सिर्फ 60 रुपए पड़े हैं.

दरअसल, हाल ही में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने शेयर किया है. इस यूजर ने बताया कि यह शख्स उसे 11 बजे रात को मिला है और अभी भी बांसुरी बेच रहा है. उसने बताया कि उसकी बांसुरी खरीदने वाले कम ही लोग मिलते हैं और अभी तक वह पैसे नहीं कमा पाया है कि खाना खा सके.

वीडियो के एक हिस्से में वह शख्स खुद बात करते हुए अचानक रो पड़ता है और उसके मुंह से शब्द नहीं निकलते हैं. जिस शख्स ने वीडियो बनाया है उसने लोगों से अपील की है कि स्ट्रीट में बांसुरी बेचने वालों की बांसुरी जरूर खरीदें. इससे उनका रोजगार चलता है और उनको खाने को मिलता है. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि शख्स बांसुरी बजाता हुआ नजर आ रहा है. वहीं वीडियो बनाने वाले ने इस शख्स की मदद की है.

इस बात की जानकारी तो नहीं लग पाई है कि वीडियो कब का है और कहां का है, लेकिन वायरल होते ही लोग इस बांसुरी वाले की मदद करने के लिए प्रयास करने लगे. कोई उस बांसुरी वाले का बैंक अकाउंट मांग रहा है तो कोई उसका एड्रेस मांग रहा है. एक यूजर ने यह भी लिख दिया कि इस वीडियो को देखने के बाद वह रोने लगा है. 

Trending news