Trending Photos
Eating Giant Crickets in Japan: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी विशाल टिड्डे का कुरकुरे स्नैक के रूप में सेवन करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका दिया है. वीडियो में आदमी ने इसे चिप्स की तरह खाया और यह दृश्य लोगों के लिए अजीब और असहज था.
यह वीडियो थाई-चीनी कंटेंट क्रिएटर सोनसेर्न लिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. लिन ने जापान में एक स्नैक वेंडिंग मशीन से विशाल टिड्डे खरीदे और फिर उन्हें बड़ी सहजता से खा लिया. उन्होंने वीडियो में टिड्डे को कैमरे के करीब लाकर दर्शकों को दिखाया और फिर एक टिड्डे का कुरकुरा टुकड़ा खाते हुए उसकी चबाने की आवाज भी रिकॉर्ड की. इस वीडियो में वह बिना किसी डर या असुविधा के टिड्डे को खा रहे थे.
भारत के यूजर्स भी हुए हैरान
लिन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्होंने जापान यात्रा के दौरान कीड़ों का सेवन किया था. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "जापान में विशाल टिड्डे खाना." लिन ने बताया कि उन्होंने यह स्नैक जापान में एक वेंडिंग मशीन से खरीदी थी, जिसमें उन्हें तीन टिड्डे मिले थे. वीडियो में वह एक टिड्डे को खोलकर खाते हुए दिखाई दे रहे हैं और इसका कुरकुरा स्वाद भी दर्शकों को सुनाई दे रहा था. इस वीडियो ने भारतीय इंटरनेट यूजर्स को भी हैरान कर दिया. एक यूजर ने मजाक में लिखा, "भाई, भारत आ जा, यहां फ्री में मिल जाएंगे." वहीं दूसरे ने कहा, "भाई ने इसे चिप्स की तरह खा लिया."
चीन और जापान में कीड़े खाना एक सामान्य बात है
कुछ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों में कीड़े और अन्य ऐसे जीव-जंतु खाने की परंपरा है. वहां के लोग इन्हें विशेष स्नैक्स के रूप में खाते हैं. हालांकि, कई देशों में यह आम बात नहीं है और यह वीडियो देखकर अन्य देशों के लोग हैरान हो रहे हैं. जापान, थाईलैंड और कुछ अन्य एशियाई देशों में कीड़ों का सेवन एक सामान्य बात है और इनकी मांसाहारी विशेषताओं के कारण इन्हें विभिन्न तरीकों से तैयार किया जाता है.