महिला के लिए 'जी का जंजाल' बना चीनी-मिट्टी का ये कटोरा, खोलते ही बोली- मम्मी से पूछो कि कैसे बाहर निकालूं
Advertisement
trendingNow11211949

महिला के लिए 'जी का जंजाल' बना चीनी-मिट्टी का ये कटोरा, खोलते ही बोली- मम्मी से पूछो कि कैसे बाहर निकालूं

Viral Tweet: सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने तरह-तरह के सलाह देने लगे. अभी तक इस ट्वीट को इसे 91,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और 7,500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है.

महिला के लिए 'जी का जंजाल' बना चीनी-मिट्टी का ये कटोरा, खोलते ही बोली- मम्मी से पूछो कि कैसे बाहर निकालूं

Weird News: सोशल मीडिया यूजर्स से मदद मांगने वाली एक महिला का ट्वीट वायरल हो गया है. ट्विटर पर उसने दो चीनी मिट्टी के कटोरे की एक तस्वीर पोस्ट की है जो एक-दूसरे में चिपकी हुई हैं और अब वह उन्हें बाहर निकालना चाहती हैं. ची गुयेन ने अपने पहले ट्वीट में समस्या बताते हुए कहा, 'ट्विटर यूजर्स, मुझे आपकी मदद चाहिए. मैंने बर्तन खरीदते समय एक चीनी-मिट्टी के कटोरे को दूसरे में रख दिया और अब वे फंस गए हैं. दोनों को तोड़े बिना छोटे कटोरे को कैसे निकाल सकते हैं? मैं इतना इन्वेस्ट किया है. मैंने दो दिन तक ठीक करने की कोशिश की, लेकिन मैं अब हार नहीं मान सकती.'

कटोरे के अंदर फंसी एक छोटी कटोरी, मांगी मदद

सोशल मीडिया पर जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने तरह-तरह के सलाह देने लगे. अभी तक इस ट्वीट को इसे 91,000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और 7,500 से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है. ची गुयेन ने अपने बाद के ट्वीट्स में बताया कि उसने अब तक कटोरी को बाहर निकालने के लिए क्या-क्या प्रयास किए. उसने बताया कि गर्म साबुन का पानी, किनारों पर तेल, माइक्रोवेव, कई बार जोर-जोर से झटकें, पानी में डुबाया, उल्टा किया, अंदर की कटोरी को घुमाया, बाहरी कटोरे को बार-बार टैप करना, कार्ड डालकर, टूथपिक्स और स्ट्रॉ का इस्तेमाल किया, लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ.

 

 

लोगों ने कुछ इस तरह से दिए कई सुझाव

ट्विटर पर महिला का प्रोफाइल एक आर्टिस्ट के तौर पर है और वह न्यूयॉर्क की रहने वाली है. उसने कहा कि कटोरे अभी भी अटके हुए हैं. इस पोस्ट पर कमेंट की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'क्या आप उस टूल को जानती हैं जो कारों से डेंट निकालता है. यह एक सक्शन कप की तरह है? या कांच को बाहर निकालने के लिए यूज किया जाने वाला हाइटेक टूल. आपको इसकी आवश्यकता है.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'काउंटर-रोटेटिंग टेक्निक से कटोरे को बाहर निकाल सकते हैं. रिम द्वारा बाहरी कटोरे को पकड़ें. जार ग्रिपर जैसी किसी चीज का उपयोग करके भीतरी कटोरे में पहुंचें और थोड़ा बाहर की ओर दबाएं. फिर विपरीत दिशा में घुमाएं. जाहिर है इसके लिए दो नहीं बल्कि चार हाथों की आवश्यकता होगी.'

Trending news