Trending Photos
Big Billion Days Sale: आज के दौर में अच्छी खासी पॉपुलेशन ऑफलाइन जाकर खरीदी करने के बजाय ऑनलाइन (Online Shopping) ही अपनी मन पसंद चीज घर पर ऑर्डर कर लेती है. ऐसे में आपने भी कभी न कभी तो फ्लिपकार्ट का यूज किया ही होगा. बता दें कंपनी ने बिग बिलियन डेज सेल शुरू की थी. इस सेल में बंपर छूट (Bumper Discount) के साथ प्रोडक्ट को बेचा जा रहा था.
कंपनी पर लगे कई आरोप
सोशल मीडिया पर कंपनी के ऊपर कई आरोप लगाए जा रहे हैं. बहुत से ग्राहक (Customers) कंपनी से परेशान नजर आए. कई लोगों का कहना है कि उनका ऑर्डर फ्लिपकार्ट द्वारा कैंसिल किया जा रहा है. ग्राहकों की मानें तो कंपनी पहले सस्ते दामों में सामान दिखाती है लेकिन ऑर्डर करने पर उसे कैंसिल (Order Cancel) कर दिया जाता है.
#FlipkartDoglaHai
My order got cancelled @flipkartsupport @Flipkart pic.twitter.com/zPI3XdIEF4— Gaurav Kumar (@TheGauravLord) October 4, 2022
लोगों का फूटा गुस्सा
ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) को खरी-खोटी सुनाई. एक यूजर ने कहा कि उसका ऑर्डर कैंसिल हो गया है. वहीं एक और यूजर ने बताया कि कंपनी ने एक साल से उसे ब्लॉक (Block) किया है. इस यूजर को यकीन है कि जल्द ही फ्लिपकार्ट नापतौल जैसा बन जाएगा. एक यूजर ने दावा किया कि कंपनी फेक ऑफर्स दिखाती है. कस्टमर केयर (Customer Care) पर बात करना चाहो तो रोबोट से बात होती है, कॉल फीचर तक काम नहीं कर रहा है.
It is very shameful experience with Flipkart...
This also happens with me before .
But at this time NO WORD to say...
Have a look what level Flipkart service actually is . pic.twitter.com/sHFsFpgdvJ— Vikash Kumar (@imsmithvikash) October 4, 2022
फ्लिपकार्ट दोगला है!
एक ग्राहक का दावा (Claim) है कि उसके वॉलेट से पैसे कटने के साथ-साथ उसका ऑर्डर भी कैंसिल हो गया. कंपनी ने इसके बदले में कोई मुआवजा भी नहीं दिया. सेल (Sale) के नाम पर उसके साथ कई बार धोखा हुआ है. आपको बता दें कि Flipkart Dogla Hai हैशटैग पर अब तक हजारों ट्वीट्स किए जा चुके हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर