खूबसूरत लड़की ने सूअर चराने के लिए छोड़ दी एयरहोस्टेस की जॉब, झकझोर देगी ये वजह
Advertisement
trendingNow12612697

खूबसूरत लड़की ने सूअर चराने के लिए छोड़ दी एयरहोस्टेस की जॉब, झकझोर देगी ये वजह

Beautiful Girl: चीन में अक्सर लोग अपने पारंपरिक करियर से हटकर कुछ नया करने के लिए सुर्खियों में आते रहते हैं. पहले एक महिला ने दफ्तर की राजनीति से बचने के लिए श्मशान में नौकरी शुरू की थी और

 

खूबसूरत लड़की ने सूअर चराने के लिए छोड़ दी एयरहोस्टेस की जॉब, झकझोर देगी ये वजह

Woman Quits Air Hostess Job: चीन में अक्सर लोग अपने पारंपरिक करियर से हटकर कुछ नया करने के लिए सुर्खियों में आते रहते हैं. पहले एक महिला ने दफ्तर की राजनीति से बचने के लिए श्मशान में नौकरी शुरू की थी और अब एक और महिला ने अपना करियर एक नई दिशा में मोड़ लिया है.

 

शंघाई की रहने वाली 27 वर्षीय यांग यान शी ने अपनी नौकरी को छोड़कर सूअर पालने का नया करियर अपनाया है. यांग का परिवार एक ग्रामीण बैकग्राउंड से था और उन्होंने एक प्रमुख एयरलाइन कंपनी में पांच साल तक सर्विस दी थी. वे शंघाई एयरलाइन से जुड़ी हुई थीं, लेकिन अचानक उन्होंने फ्लाइट अटेंडेंट की नौकरी छोड़ दी और एक सूअर पालन के व्यवसाय में कदम रखा.

 

जॉब बदलने की वजह

यांग ने अपनी नौकरी छोड़ने का निर्णय क्यों लिया? इसका कारण कुछ व्यक्तिगत था. सबसे पहले, उन्होंने अपने घर के पास के फार्म में काम करने का निर्णय लिया ताकि वह अपने माता-पिता और परिवार के साथ अच्छा समय बिता सकें. यांग ने अपनी नौकरी बदलने के बाद कुछ अपराधबोध महसूस किया. SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, "मेरे माता-पिता हमेशा मुझे अच्छी खबरें सुनाते थे लेकिन बुरी खबरें छुपाते थे. अब मैं उनके पास रहना चाहती थी और घर से इतनी दूर नहीं जाना चाहती थी."

 

नई नौकरी के साथ सोशल मीडिया पर एक्टिविटी

अब यांग का काम सूअरों के लिए खाना तैयार करना और उनका पालन पोषण करना है. वह अपने नए काम के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (वीबो) पर पोस्ट करती हैं, जिससे उनके अनुयायी उनके नए जीवन से जुड़ी घटनाओं को देख सकते हैं. यांग का यह कदम यह दर्शाता है कि किसी भी व्यक्ति के लिए अपनी खुशियों और मानसिक शांति को सबसे पहले प्राथमिकता देना जरूरी है, चाहे उसके लिए कितना भी बड़ा बदलाव क्यों न करना पड़े.

 

Trending news