Anand Mahindra: मौसम की मार में भी नहीं थमी मुंबई पुलिस, फोटोज देखकर महिंद्रा भी हुए इम्प्रेस और कही ये बात
Advertisement
trendingNow11356953

Anand Mahindra: मौसम की मार में भी नहीं थमी मुंबई पुलिस, फोटोज देखकर महिंद्रा भी हुए इम्प्रेस और कही ये बात

Photography Skills: बिजनेस टाइकून आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. दरअसल बिजनेस टाइकून अक्सर नए-नए टैलेंट को बढ़ावा देने के लिए उनके वीडियोज या फोटोज को शेयर करते रहते हैं. 

Anand Mahindra: मौसम की मार में भी नहीं थमी मुंबई पुलिस, फोटोज देखकर महिंद्रा भी हुए इम्प्रेस और कही ये बात

Mumbai Police Photo: आनंद महिंद्रा अपने फैंस को हमेशा मोटिवेट (Inspire) करने की कोशिश करते रहते हैं. महिंद्रा अपने ट्विटर हैंडल से कभी जुगाड़ के वीडियोज तो कभी इंस्पिरेशनल किस्से शेयर करते हैं. इतना ही नहीं महिंद्रा (Anand Mahindra) अपने फैंस को रिप्लाई भी करते हैं. इस बार एक फोटोग्राफर ने अपने टैलेंट से महिंद्रा का दिल जीत लिया और उन्हें उसकी खींची गई फोटोज पोस्ट करने के लिए मजबूर कर दिया. 

फोटोग्राफी ने जीता दिल

आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक शख्स की फोटोग्राफी स्किल्स (Photography Skills) को लोगों के साथ साझा किया. आपको बता दें कि इन तस्वीरों में फोटोग्राफर ने मुंबई पुलिस को भारी बारिश में भी अपनी ड्यूटी करते हुए कैद किया है. पहले आप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों (Viral Photo) को जरूर देखें...

मुंबई पुलिस की तारीफ की

इस ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने कैप्शन (Caption) के जरिए फोटोग्राफर को टैग करते हुए कहा कि बहुत ही अदभुत तस्वीरें, ये इन 'शहरी सैनिकों' के कार्य को हाईलाइट करती हैं जो लगातार अपने कर्तव्यों का पालन करते हैं, चाहे मौसम कितना भी असहज क्यों न हो. लेकिन हम इन्हें हल्के में लेते हैं. कई लोगों ने इस फोटोग्राफर (Photographer) की तारीफों के पुल बांधे. 

वायरल हुआ ट्वीट

ये ट्वीट जोर-शोर से वायरल हो रहा है और लोगों की खूब अटेंशन बटोर रहा है. इस फोटो को अब तक हजारों लोगों (Social Media Users) ने लाइक किया है. कई लोगों ने तो महिंद्रा के ट्वीट को रीट्वीट भी किया है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में भी लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया देते नजर आए. 

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news