ATM Franchise: ATM की फ्रेंचाइजी कर देगी आपको मालामाल, भारतीय स्टेट बैंक दे रहा ये जबरदस्त मौका
Advertisement
trendingNow11733328

ATM Franchise: ATM की फ्रेंचाइजी कर देगी आपको मालामाल, भारतीय स्टेट बैंक दे रहा ये जबरदस्त मौका

SBI ATM franchise: एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी दे रहा है. इससे आपकी हर महीने 50,000 रुपये से ज्यादा की कमाई हो सकती है. अगर आप घर बैठे बेहतरीन के इस मौके का लाभ लेना चाहते हैं तो ये रही पूरी जानकारी...

ATM Franchise: ATM की फ्रेंचाइजी कर देगी आपको मालामाल, भारतीय स्टेट बैंक दे रहा ये जबरदस्त मौका

SBI ATM franchise: भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. देश भर में एसबीआई की बहुत सारी शाखाएं और ढेर सारे एटीएम हैं. हालांकि, इतने एटीएम होने के बावजूद भी इनकी संख्या बैंक के साइज के मुताबिक अब भी बहुत कम है. एटीएम की संख्या बढ़ाने के लिए एसबीआई एटीएम लगाने के लिए लोगों से सीधे तौर पर संपर्क कर रहा है. एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर आप हर महीने अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हैं. यहां जानिए इससे जुड़ी तमाम डिटेल्स...

अगर आप एसबीआई का एटीएम लगवाना चाहते हैं तो आपको तीन कंपनियों Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM से संपर्क करना होगा, जो बैंक की तरफ से एटीएम स्थापित करती हैं.

एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी की शर्तें
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने की सबसे पहली शर् यह है कि आपके पास 50 से लेकर 80 वर्गमीटर की जगह होनी चाहिए. 
इसके अलावा उस जगह के आसपास 100 मीटर की दूरी तक कोई और एटीएम नहीं होना चाहिए. 
आपकी चुनी हुई जगह ऐसी होनी चाहिए कि वहां पर ज्यादा से ज्यादा लोगों का आना जाना लगा रहता हो. 
इसके लिए 1 किलोवॉट का बिजली का कनेक्शन होना जरूरी है. 
एटीएम की जगह पर कनेक्टिविटी के लिए वी-सैट लगता है. ऐसे में प्रॉपर्टी की छत मजबूती जरूरी है. इसके लिए जरूरी संस्था से आपको नो ऑब्जेक्शन सार्टिफिकेट लेना होगा. 

अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो यहां दी जा रही इन तीनों कंपनियों से संपर्क करके आवेदन कर सकते हैं. आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं. 
इन कंपनियों से करें संपर्क
Tata Indicash की वेबसाइट है - indicash.co.in/atm-franchise 
Muthoot ATM की वेबसाइट है - muthootgroupatm.com/new-registration.php 
India One ATM की वेबसाइट है - india1payments.in/index.html

जानिए कैसे होगी आपकी कमाई
अगर आप एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो आपको टाटा इंडीकेश से संपर्क कर सकते हैं. क्योंकि  यह सबसे ज्यादा एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी देती है. इसके लिए आपको 2 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट और 3 लाख रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरत होगी. सिक्योरिटी डिपॉजिट रिफंडेबल होता है. एटीएम लग जाने के बाद आपको इससे होने वाले हर ट्रांजैक्शन पर आपको 8 रुपये मिलता है. जबकि, हर नॉन कैश ट्रांजैक्शन जैसे कि बैलेंस चेक करना, मिनी स्टेटमेंट लेना आदि पर आपको 2 रुपये मिलता है.

Trending news