खराब हवा में बाहर निकलें तो कभी न पहनें इस तरह के कपड़े, नजर आने लगेंगे पॉल्यूटेंट्स
Advertisement
trendingNow12523676

खराब हवा में बाहर निकलें तो कभी न पहनें इस तरह के कपड़े, नजर आने लगेंगे पॉल्यूटेंट्स

जब घर के बाहर की हवा बद से बदतर हो जाए, तो ऐसे में आपको ये देखना होगा कि कौन से कपड़े पहनकर निकलना सही रहेगा, वरना आपके आउटफिट्स पर धूल के कण जमा होने लगेंगे. 

खराब हवा में बाहर निकलें तो कभी न पहनें इस तरह के कपड़े, नजर आने लगेंगे पॉल्यूटेंट्स

Air Pollution: सर्दी की दस्तक होती है दिल्ली और आसपास के शहरों की हवा बेहद खराब हो चुकी है.बढ़ते प्रदूषण के दौर में हमारी सेहत के साथ-साथ हमारी त्वचा और कपड़ों पर भी बुरा असर पड़ता है. जब आप पॉल्यूशन में बाहर निकलते हैं, तो हवा में मौजूद धूल, धुआं और नुकसानदेह पार्टिकल्स आपकी त्वचा और कपड़ों पर जम जाते हैं. खासकर अगर आप कुछ खास तरह के कपड़े पहनते हैं, तो ये कण और ज्यादा चिपक सकते हैं और आपकी हेल्थ पर भी नेगेटिव असर पड़ सकता है.

प्रदूषण बढ़ने पर क्या पहनें?

1. सिंथेटिक फैब्रिक
सिंथेटिक कपड़े जैसे नायलॉन, पॉलिएस्टर और ऐक्रेलिक पॉल्यूटेंट्स को अपने सरफेस  पर आसानी से चिपका लेते हैं. ये कपड़े हवा को अंदर से सांस लेने नहीं देते और आपकी त्वचा को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इन पर जमा पॉल्यूटेंट्स त्वचा में खुजली, रैशेज़ और एलर्जी का कारण बन सकते हैं।

2. हल्के रंग के कपड़े पहनने से बचें
हल्के रंग के कपड़े, जैसे सफेद या पेस्टल शेड्स में पॉल्यूटेंट्स आसानी से नजर आ सकते हैं. ये कपड़े गंदे होने पर न सिर्फ आपकी लुक को खराब करते हैं, बल्कि बार-बार धोने की जरूरत भी पड़ती है, जिससे उनकी क्वालिटी पर असर पड़ता है.

3. ढीले-ढाले कपड़े न पहनें
ढीले कपड़े का टोटल सरफेस एरिया ज्यादा होता है, जिससे अधिक धूल और गंदगी कपड़ों पर जमा हो सकती है. इसके अलावा, ये कपड़े हवा के संपर्क में ज्यादा आते हैं, जिससे पॉल्यूटेंट्स आपकी त्वचा तक पहुंच सकते हैं.

4. वूलन और फर वाले कपड़ों से परहेज करें
ठंड के मौसम में वूलन और फर वाले कपड़े पहनना आम है, लेकिन ये कपड़े पॉल्यूशन में बाहर निकलने के लिए सही नहीं हैं. उनकी सतह पर पॉल्यूटेंट्स चिपकने के लिए ज्यादा जगह होती है, और इन्हें साफ करना भी मुश्किल हो सकता है. 

पॉल्यूशन बढ़ने पर क्या पहनें?
पॉल्यूशन में बाहर जाते समय कॉटन या लिनेन जैसे नेचुरल फैब्रिक पहनें, जो हल्के और त्वचा के लिए आरामदायक होते हैं. गहरे रंग के कपड़े चुनें, जो पॉल्यूटेंट्स को आसानी से न दिखने दें। फुल-स्लीव्स और बॉडी को कवर करने वाले कपड़े पहनें ताकि आपकी स्किन पॉल्यूटेंट के डायरेक्ट कॉन्टैक्स में न आए.

इन बातों का रखें ख्याल
सही कपड़ों का सेलेक्शन न सिर्फ आपकी त्वचा की सुरक्षा करता है, बल्कि आपको पॉल्यूशन से होने वाली कई समस्याओं से भी बचाता है. अपने कपड़ों को नियमित रूप से धोएं और बाहर निकलते वक्त मास्क और सनग्लासेस का इस्तेमाल जरूर करें.

Trending news